विधायक के साले द्वारा रेप अटेम्प्ट का मामला: पीड़िता को घरवालों ने निकाला… पुलिस केस वापस लेने दबाव बनाने का भी आरोप.. सामाजिक कार्यकर्ता ने किया दावा.. SP बोले- पुलिस टीम भेजेंगे…

0
79

जशपुर 16 मार्च, 2020। जिले के एक गांव की युवती के साथ विधायक विनय भगत के साले नीतेश भगत द्वारा छेड़खानी के मामले में नया मोड़ सामने आया है। छेड़छाड़ के खिलाफ जब मामला पुलिस के पास पहुंचा और आरोपी पुलिस के शिकंजे में आया तब एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़िता पर पुलिस केस वापस लेने का दवाब है उसके घरवालों ने उसे निकाल दिया है। उन्होंने पीड़ित को संरक्षण देने की मांग की है।

पीड़िता को उसके परिवार के लोगों ने ही घर से बाहर कर दिया है, पीड़िता अपने बड़े पापा के घर में रह रही है। यही नहीं पीड़िता ने संरक्षण के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं और कुछ पत्रकारों को मैसेज भेजा है। इस मैसेज को एक सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने सोशल मीडिया वॉल में पोस्ट किया है और उसके संरक्षण की मांग की है।

सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा ने अपने पोस्ट में पीड़िता के द्वारा भेजे गए मैसेज का जिक्र किया है और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में गांव के उस सरपंच पर भी कार्रवाई किये जाने की मांग की है जिसने आरोपी पर 50 हजार का अर्थदंड लगाकर मामले को छिपाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इस मसले पर वे पुलिस से भी बात करेंगी।

इस मसले पर जशपुर एसपी ने कहा कि पीड़िता के पास वे एक पुलिस टीम भेजेंगे ताकि उससे बात कर उसे सुरक्षा का भरोसा दिया जा सके।