किसान ने राज्यपाल को लिखा लेटर, कहा- जबतक बीजेपी-शिवसेना के बीच मतभेद नहीं सुलझ जाता तबतक मुझे बनाओं महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री..

0
129

1 नवम्बर 2019 मुंबई। महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर चल रहे खीचंतान पर एक किसान ने सीएम बनने की इच्छा जताई है। किसान ने महाराष्ट्र की सियासी घमासान के बीच राज्यपाल को पत्र लिखकर सभी को चौंका दिया है। बीड जिले के किसान ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से अनुरोध किया है कि जब तक बीजेपी और शिवसेना के बीच का मतभेद नहीं सुलझता तब तक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री मुझे बनाया जाए।

आपको बात दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने के 8 दिन हो गए हैं। इन 8 दिनों में अभी तक प्रदेश में सरकार बनाने और मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर गठबंधन की दोनों सहयोगियों बीजेपी और शिवसेना के बीच तीखी खींचतान जारी है। एक के बाद एक पलट रहे नेताओं के बयानबाजी से प्रदेश में सरकार नहीं बनने से लोगों के सब्र का बांध फूट रहा है। ऐसे में एक किसान ने राज्यपाल के नाम पत्र लिखकर सभी को हैरान कर दिया है।

केज तालुका के वडमौली निवासी किसान श्रीकांत विष्‍णु गडाले ने कहा कि एक तरफ किसानों की समस्याएं खत्म नहीं हो रही हैं तो वहीं, दूसरी तरफ शिवसेना और बीजेपी मुख्यमंत्री पद का मुद्दा नहीं सुलझा पा रहे हैं।

किसान ने कहा कि महाराष्ट्र का किसान परेशानियों का सामना कर रहा है। प्राकृतिक आपदाओं के चलते फसलों को नुकसान हुआ है। कुछ इलाकों में फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। ऐसे में किसान कर्ज के बोझ तले दब गया है। लेकिन वहीं विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से शिवसेना और बीजेपी सीएम पद के मुद्दे को नहीं सुलझा सकी हैं। उन्होंने अपने पत्र के जरिए कहा है कि अगर मुख्यमंत्री बन गया तो सबसे पहले किसानों के लिए काम करूंगा। उन्हें कर्ज के बोझ से मुक्ति दिलाउंगा।