वर्ग-03 की वेतन विसंगति दूर कराने फेडरेशन चला रहा पोस्टर वार…

0
469

रायपुर। प्रदेश के प्राथमिक शालाओं में कार्यरत 1,09,000 वर्ग 03 शिक्षाकर्मीयो के वेतनमान में भारी से अतिभारी विसंगति है जिसके चलते आज प्रत्येक वर्ग 03 को हर माह लगभग 12 से 17 हजार तक का आर्थिक नुकसान हो रहा है। जिसको दूर करने छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने पोस्टर अभियान चला रखा है। यह पोस्टर पूरे जुलाई माह तक लगातार चलाया जाएगा।

वर्ग-03 आंदोलन के नेतृत्वकर्ता एवँ फेडरेशन के संस्थापक जाकेश साहू सहित वरिष्ठ पदाधिकारीद्वय शिव सारथी, रंजीत बनर्जी, सीडी भट्ट, हुलेश चंद्राकर, ऋषि राजपूत, संकीर्तन नन्द, छोटेलाल साहू, भारती साहू, शिव मिश्रा एवँ सिराज बख्स आदि ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रदेश के हजारों प्राथमिक शालाओं में एक लाख से अधिक की संख्या में 1995 एवँ 1998-99 से नियुक्त शिक्षाकर्मी वर्ग 03 को लगातार बीस से बाईस वर्षो के सेवा उपरांत भी न तो पदोन्नति मिल पाई है न ही क्रमोन्नति वेतनमान जिनके कारण आज शिक्षाकर्मी वर्ग 01 एवँ वर्ग 02 के मुकाबले वर्ग 03 के वेतनमान में भारी से अतिभारी विसंगति आ गई है।

फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारीद्वय उत्तम सिन्हा, महेश्वर कोटपरिहा, शंकर नेताम, धीरेन्द्र साहू, चंद्रशेखर साहू, लेखपाल सिंह चौहान, शिवमोहन साहू, भोजकुमार साहू, धरमदास बंजारे, कमरुद्दीन शेख आदि ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2018 के पहले मुख्यमंत्री एवँ तत्कालीन कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल एवँ राज्य के कद्दावर मंत्री तथा तत्कालीन केबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने राज्य में सरकार बनते ही वर्ग 03 को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए क्रमोन्नति वेतनमान देने की बात कही थी जिसे घोषणा पत्र में भी शामिल किया गया लेकिन राज्य में सरकार बनने के बाद अब तक कुछ भी नहीं हुआ। इसलिए पोस्टर अभियान चलाया जा रहा है।

फेडरेशन के संस्थापक जाकेश साहू, पदाधिकारीद्वय अजय गुप्ता, ढोला लाल पटेल, उमा पांडेय, देवनारायण गुप्ता, हरकेश भारती, कौशल श्रीवास्तव, देशन पटेल, गिरधर देवांगन, विश्वास भगत, टिकेश्वर भोय आदि ने सहायक शिक्षक फेडरेशन के समस्त सदस्यों सहित प्रदेशभर के समस्त 1,09,000 शिक्षाकर्मी वर्ग 03 साथियों से पोस्टर अभियान में भाग लेने की अपील की है।