राहुल गांधी और राजनाथ के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग.. शायरियों के साथ कसा तंज… पढ़िए मजेदार शायरियां…

0
180

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच राजनीतिक माहौल गर्म है, बयानबाजियों का दौर भी तेज हो चला है। इसी बीच राहुल गांधी की एक शायरी ट्वीटर पर जोर पकड़ चुकी है। राहुल ने देश के गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुआ लिखा कि सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है। दरअसल अमित शाह के दिये बयान के बाद राहुल ने ट्वीट किया था। अमित शाह ने कहा था कि यदि कोई अन्य देश अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है तो वह संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल के बाद यह भारत है।

राहुल के किये गए ट्वीट पर भला भाजपा चुप कैसे बैठती। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी एक शायरी याद आ गई। और उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए लिखा कि “मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है। ‘ ‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै, ‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै..”।

भारत चीन विवाद के बीच शनिवार को दोनों देशों के बीच कमांडर लेवल की मीटिंग हुई। इस मीटिंग के बाद रविवार को विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि दोनों देश शांति से सीमा विवाद द्विपक्षीय तरीकों से सुलझाने पर सहमत हो गए हैं। इसी बीच नेपाल ने भी सीमा विवाद को लेकर भारत को विदेश सचिव स्तर की बातचीत का प्रस्ताव भेजा है।

बता दें कि भारत और नेपाल के बीच कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधारा इलाकों को लेकर विवाद है। बीते दिनों भारत ने जो अपना राजनैतिक नक्शा पेश किया था, उसमें इन इलाकों को अपना बताया है, जबकि नेपाल इन इलाकों पर अपना हिस्सा बता रहा है। नेपाल के प्रस्ताव के मुताबिक दोनों देशों के विदेश सचिव के बीच प्रस्तावित यह बैठक वर्चुअल हो सकती है। हालांकि अभी तक इस बैठक को लेकर भारत की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है।