BSP के इतिहास में अबतक के सबसे बड़े हादसे में गिरफ्तारी की पहली कार्रवाई, पुलिस ने तीन अधिकारियों किया गिरफ्तार, कुछ देर बार जमानत पर हो गए रिहा..

0
111

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में गैस पाइप लाइन फटने से 14 लोगों की मौत के मामले में बीएसपी के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों में नवीन कुमार उप महाप्रबंधक ऊर्जा प्रबंधन, जीएन वेंकटसुब्रह्मण्यम महाप्रबंधक कोक ओवेन बैटरी एवं टी पंड्या राजा महाप्रबंधक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा, शामिल है। इन सभी अधिकारियों पर कार्य में लापरवाही का आरोप लगा था। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने 304 A की धारा से कार्रवाई की  है।

गौरतलब है कि भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े हादसे में एक अधिकारी समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी। हादसा उस वक्त हुआ था जब क्षतिग्रस्त गैस पाइप लाइन का मेंटेनेंस किया जा रहा था। घटना इसलिए हुई क्योंकि प्रेशर जीरो होने से पहले ही मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया गया। इस दौरान अचानक गैस पाइप लाइन में जोरदार धमाका हुआ। आसपास मौजूद कर्मचारी चपेट में आ गए।

एक महीने पहले कोक ओवन बैटरी में आग लगने से 14 बीएसपी कर्मियों की मौत हो गयी थी। इनके अलावा एक अन्य आरोपी ईडी पीके दास फरार है, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here