क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने दी कोरोना वायरस को मात, लौट आए घर….

0
82

खेल। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले शानदार दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। सचिन तेंदुलकर को गुरुवार को अस्पातल से छुट्टी मिल गई। सचिन कुछ दिनों तक घर पर ही क्वारंटीन रहेंगे। बता दें सचिन तेंदुलकर 27 मार्च को कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे।

 कोरोना को दी मात

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सचिन ने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया था लेकिन अपनी तबियत को देखते हुए 2 अप्रैल को सचिन ने अस्पताल में भर्ती होने का फैसला किया था। आज ही उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिली है।

रायपुर से लौटने पर हुए थे संक्रमित


आपको बता दें सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था जहां वो लीजेंड्स की कप्तानी कर रहे थे। सचिन की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स चैंपियन बनी और फाइनल में टीम ने श्रीलंका लीजेंड्स को मात दी थी। हालांकि इस टूर्नामेंट के कुछ दिन बाद ही सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।