तूफान यास’ का असर, कई राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0
94

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर दिखने लगा है राजधानी सहित कई इलाकों में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिनभर बादल छाए रहेंगे वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। हालांकि तूफान का बहुत अधिक असर प्रदेश पर नहीं होगा।

  • प्रदेश में चक्रवात की वजह से कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
  • मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली, तेज बारिश और तेज हवाएं चलेगी।
  • सरगुजा संभाग में जिला प्रशासन ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
  • अधिकारियों ने चेतावनी जारी करते हुए चक्रवात के मद्देनजर व्यापक तैयारी के आदेश दिया है।
  • दरअसल यास चक्रवात पूर्वोत्तर के राज्यों में 26 को टकरायेगा, जिसके बाद छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश होगी। ओले और बिजली गिरने की संभावना है।