पार्षद निधि का राशन अबतक नहीं बांटा गया गरीबो में

0
77

भखारा(उपांशु साहू)। गरीबों और जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं पार्षद अपनी निधि से खर्च कर सकेंगे। इसका आदेश नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया था कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों को रोजी-रोटी की समस्या से जूझना न पड़े इसलिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया एंव नगरीय निकायों के प्रस्ताव और मांग पर नगरीय प्रशासन ने आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि गरीब और मजदूरों को राशन व आवश्यक भोजन आदि की व्यवस्था के लिए अध्यक्ष और पार्षदों की मांग पर उनकी निधि का उपयोग किया जा सकता है। यह केवल कोरोना वायरस से उत्पन्न विषम परिस्थिति के लिए है। लेकिन नगरपंचायत भखारा मे अभी तक अध्यक्ष पार्षद अपना निधि का पैसा गरीबों एंव जरुरतमंद के लिए खर्च नही कर पाए नगर के कुछ गिने चुने पार्षदों ने अपनी बखुबी जिम्मेदारी निभाते हुए स्वयं के खर्च से वार्ड के गरीबों को राशन सब्जी वितरण किया साथ ही आमलोगो द्वारा दान किए गए।

राशन तहसील के माध्यम से गरीबों को वितरण किया गया। जबकि बहुत से वार्ड के पार्षदों गरीबों के लिए दुत नहीं बन पाए साथ ही जरूरतमंद को लाभ दिलाने में असफल नजर आए वहीं आज के समय में जब लाकडाऊन में जनता को कुछ छुट प्रदान की गई है। जिसके चलते मजदूर व गरीब लोग रोजीरोटी के लिए काम मे जा रहे है तब जनप्रतिनिधि को राशन बांटने की याद आ रही है जबकि यह राशन वितरण का कार्य पहले किया जाना था।