KTU के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी… कोरोना महामारी के दौरान डिजिटल मीडिया की भूमिका थीम पर होगी चर्चा…

0
153

रायपुर। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है, प्रत्येक सम-विषम परिस्थिति में समाचार पत्रों और मीडिया घरानों ने अपने काम को बखूबी निभाया है, इस समय जब देश समूचे विश्व के साथ कोरोना महामारी से कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहा है, तो बीमारी से राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक राज्य सरकार से नगरीय क्षेत्र, ग्रामिण क्षेत्र की सारी घटनाओ पर समाचार माध्यमों ने अपने आप को मुस्तैद रखते राष्ट्र को जानकरी देते हुए, किसी भी विषय के लाभ हानि से लेकर जन समुदाय की भावनाओं से सरकार को अवगत कराने से लेकर सरकार के सही कदमो को प्रोत्साहन से लेकर शासन और प्रशासन की गलतियों पर समाचार पत्रों ने मुखर आलोचना कर कई बार उन्हें अपने निर्णय व गलतियां सुधारने का अवसर दिया है, वहीं विशेषज्ञों की सलाह प्रकाशित व प्रचारित कर जन समान्य के साथ-साथ सत्ताधारियों से प्रशासनिक अधिकारियों तक का मार्गदर्शन मडिया ने किया है, इसी विषय को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना महामारी के दौरान डिजिटल मडिया की भूमिका को लेकर तकनीक का उपयोग करते हुए एक वेबिनार का आयोजन 31 मई को किया है। कार्यक्रम दो सत्र में किया गया है प्रथम सत्र सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 तक तथा द्वितीय सत्र दोपहर 1:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा।

राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में “थीम”कोरोना महामारी के दौरान डिजिटल मीडिया की भूमिका, वर्तमान पत्रकारिता और स्वास्थ्य संचार, महामारी के संदर्भ में फेक न्यूज़ के नकारात्मक प्रभाव, स्वास्थ्य संचार के सकारात्मक प्रभाव। 

बता दें अपने शोध पत्र info.deptofem@gmail.com पर भेज सकते हैं वेबीनार के द्वितीय सत्र में 6 चयनित शोध पत्रों का वाचन होगा एवं समस्त शोध पत्र आगामी शेर पत्रिका में प्रकाशित किए जाएंगे।

इस राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में अन्य भागीदारी देने हेतु निशुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए (https://form.gle/ZkbiGbqUtNoP2pqz7) लिंक पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन करें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ जयंत सोनवलकर, कुलपति मध्यप्रदेश भोज मुक्त विवि भोपाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो बलदेव भाई शर्मा कुलपति, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर, शैलेंद्र तिवारी वरिष्ठ पत्रकार नई दिल्ली, पुष्पेंद्र पाल सिंह संपादक रोजगार और निर्माण भोपाल, अजीत राय फिल्म समीक्षक नई दिल्ली, नीरज पांडे स्टेट हेड हरिभूमि आई एन एच भोपाल, मनोज कुमार संपादक समागम शोध पत्रिका भोपाल, गोविंद सिंह विभागाध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग जम्मू विश्वविद्यालय जम्मू,अंशुमन शर्मा एग्जीक्यूटिव एडिटर IBC24, मानस प्रीतम गोस्वामी विभागाध्यक्ष पत्रकारिता विभाग केंद्रीय विश्वविद्यालय तमिलनाडु, आनंद शंकर बहादुर कुलसचिव कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर, नरेंद्र त्रिपाठी वेबीनार संयोजक अध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग रायपुर के साथ-साथ अनेक वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।