जवानों ने नक्सली कमांडर को किया ढेर.. मौके से हथियार भी बरामद.. इधर बौखलाएं नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी मशीनों को किया आग के हवाले…

0
100

बीजापुर/नारायणपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में जवानो का लगातार नक्सलियों पर दबदबा बढ़ता जा रहा है| ऐसे में पीएलजीए सप्ताह मना रहे नक्सली बौखलाहट में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। नारायणपुर में जहां नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में लगी मशीनों में आग लगा दी। वहीं बीजापुर में शुक्रवार को डीआरजी जवानों से हुई मुठभेड़ में एक नक्सली कमांडर मारा गया। मौके से जवानों ने हथियार व अन्य सामान बरामद किया है।

  • मिरतुर क्षेत्र के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवानों को मौके पर रवाना किया गया।
  • ग्राम हकवा के पास जंगल में जवान घेराबंदी कर रहे थे, इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
  • इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। थोड़ी देर तक दोनों ओर से मुठभेड़ चलती रही। फिर जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले।
  • मुठभेड़ के बाद जवानों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया तो मौके से एक नक्सली का शव बरामद हुआ है। उसकी पहचान मिलिशिया सेक्शन कमांडर अर्जुन के रूप में हुई है।
  • बताया जा रहा है कि गंगालूर क्षेत्र में दो ग्रामीणों की हत्या में वो शामिल था। जवानों ने मौके से हथियार, पिट्ठू और दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया है। वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने नारायणपुर में उत्पात मचाया।
  • नक्सलियों ने जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर अबूझमाड़ के करेल घाटी में पुल निर्माण में लगी लाखों की अजाक्स मशीन को आग के हवाले कर दिया है।
  • नक्सलियों ने पर्चे फेंककर पुल निर्माण का विरोध किया है। साथ ही दोबारा कार्य शुरू करने पर मैनेजर व ठेकेदार को जान से मारने की धमकी दी है।