LED से रौशन होंगी दुर्ग शहर की अंधेरी गलियां, विधायक वोरा ने सरकार से दिलाई 1000 अतिरिक्त LED लाइट्स

0
100

20 जून 2019 दुर्ग। विधायक अरुण वोरा की अनुसंशा पर शहर को 1000 नग अतिरिक्त एलईडी लाइट्स की सौगात मिली है। शहर के कई क्षेत्रों के अंधेरे में डूबे रहने की लगातार शिकायत मिलने पर वोरा ने निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि से अतिरिक्त एलईडी लगाकर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा था। जिस पर अमल करते हुए निगम आयुक्त द्वारा 1000 अतिरिक्त लाइट्स की आवश्यकता होने का प्रस्ताव बना कर मांग शासन को प्रेषित करवाया गया था। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से बात कर वोरा ने दुर्ग के लिए 35 वॉट के 400 नग तथा 70 वॉट के 600 नग एलईडी की तत्काल स्वीकृति भी दिलवा दी।

  • विधायक वोरा ने कहा कि जेल रोड, पुलगांव बाईपास, महावीर मैदान से पोटिया रोड के साथ खास तौर पर पटरीपार के क्षेत्रों में अंधेरा रहने की शिकायतें आ रही थीं पूर्ववर्ती भाजपा सरकार एवं नगर निगम की उदासीनता के कारण पटरीपार में मुख्य मार्ग तक में प्रकाश व्यवस्था नहीं थी।
  • जिसके लिए राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा की निधि से 20 लाख रु देकर ट्यूबलर पोल लगाके प्रकाश व्यवस्था करवाई गई थी परंतु कई स्थानों में अभी भी अंधेरा रहने के कारण अतिरिक्त लाइट्स के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा गया था।
  • अब 1000 नग एलईडी लग जाने से शहर के कई क्षेत्रों के निवासियों को अंधेरे से निजात मिल सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here