अनियंत्रित कार दो से तीन बार पलटी और जा गिरी तालाब में.. सेंट्रल लॉक की वजह से दम घुटने से 8 लोगों की गई जान.. डिटेल में पढ़िए पूरी स्टोरी..

0
85

22 नवंबर 2019 बेमेतरा। मोहभट्ठा मार्ग में गुरुवार रात तकरीबन 9 बजे बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। मोहभट्ठा गार्डन के पास तेज गति से आ रही कार तालाब में घुस गई। इस दुर्घटना में मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह माह की एक मासूम भी शामिल है। उसके साथ ही 3 महिलाओं व 4 पुरुषों की भी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सीजी 10 एफए 7585 बाबा मोहतरा की ओर से शहर की तरफ आ रही थी। गाड़ी बिलासपुर पासिंग है और राजकमल बोरकर के नाम पर रजिस्टर्ड है। गाड़ी स्पीड में थी और मोहभट्ठा गार्डन के ठीक पहले पड़ने वाले मोड़ पर वह गाड़ी अनियंत्रित हो गई और तालाब में जा घुसी।

तालाब में गाड़ी के घुसने से हुई तेज आवाज के कारण आसपास के लोग यहां पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। गाड़ी गहरे पानी में भीतर जाने के बाद पलट गई। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि गाड़ी 2 से 3 बार पलटी और गहरे पानी में भी वह पलटकर ऊपर आ गई। स्थानीय लोगों ने पहले उसे रस्सी से निकालने की कोशिश की। बाद में जेसीबी की मदद से कार तालाब से बाहर निकाली गई। शुरुआती सभी मृतक बेमेतरा के नांदघाट के नंदेल गांव के बताए जा रहे हैं।

कलेक्टर व एसपी पहुंचे जिला अस्पताल

कार में सवार सभी लोगों को पहले जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी व एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर पूरी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। बताया जाता है कि तालाब सड़क से नीचे के हिस्से में है। गाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण संभवत: यह संभल नहीं पाई और तालाब में घुस गई। फिलहाल सभी शव को मरच्यूरी में रखा गया है। शुक्रवार सुबह इनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

गाड़ी पलटने से लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला

पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि मोहभट्ठा के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी। कार के डोर ग्लास थोड़े से खुले हुए थे। गाड़ी तालाब में जाने के बाद पलट गई, इसलिए भीतर बैठे लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वे बाहर नहीं निकल पाए। पहले गाड़ी पलट कर गहरे पानी से ऊपर आई, उसके बाद वह डूब गई, जिसे बाद में लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।