जेल से चल रहा था नक्सलियों का शहरी नेटवर्क… जेल में बंद सरगना लड़ चुका है लोकसभा चुनाव… पुलिस ने उसके बेटे और ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया तो हुआ बड़ा खुलासा…. जानें……

0
88

बलरामपुर। पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। दरअसल, 6 दिन पहले सूचना के बाद पुलिस ने बघिमा के एक ढाबा से नक्सली अनिल यादव को गिरफ्तार किया था। इस दौरान वहां से हथियार और शराब बरामद हुई थी। इसके बाद पुलिस ढाबा संचालक रविंद्र शर्मा के नक्सलियों के नेटवर्क से जुड़े होने की जांच कर रही थी। जांच में रविंद्र के नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से जुड़े होने की बात सामने आई।

उसे सोमवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जिलेटिन, वायर, डेटोनेटर बरामद किया गया। उसे पुलिस रिमांड पर लेकर डिटेल पूछताछ कर रही है। पुलिस को 25 मई को सूचना मिली थी आगजनी मामले में फरार चल रहा वारंटी नक्सली अनिल यादव बघिमा मुख्य मार्ग पर रविंद्र शर्मा के ढाबे में पहुंचा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर अनिल को गिरफ्तार किया था।रंजन झारखंड से एक बार लोकसभा चुनाव और 2 बार विधानसभा का भी चुनाव लड़ चुका है। उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ और झारखंड में लूट, आगजनी के कई मामले दर्ज हैं।

नक्सली आरोपी अनिल यादव आ. रंजन उर्फ कैश्वर यादव सा. बगान नामकुम रांची झारखण्ड किंतु अपना लगातार लोकशन बदलता रहता था साथ ही अलग-अलग मोबाईल फोन का भी इस्तेमाल कर रहा था कि दिनांक 25.05.2021 को विश्वसनीय सूचना पर ग्राम बघिमा स्थित रविन्द्र शर्मा के ढ़ाबा में थाना सामरीपाठ के नक्सली मामले में शामिल फरार नक्सली अनिल यादव आ.रंजन यादव निवासी नामकुम झारखण्ड से आकर रूका हुआ है इस सूचना पर रेड कर आरोपी अनिल यादव आ. रंजन उर्फ केश्वर यादव सा बगान नामकुम रांची झारखण्ड को पकड़ा गया तथा ढाबे की तलाशी में ढाबा संचालक रविन्द्र शर्मा के कब्जे से 01 नग लोहे की खुखरी, 02 नग फरसा बांस का बेत लगा हुआ 01 नंग लोहे का तलवार जिसमें फौजी रंग का म्यान है, 01 नग एयर गन, मेकडावल का 05 नग शराब, टीचर्स का 01 नग शराब, 01 नग 08 पीएम, ब्लेडर्स प्राईस 01नग, 01 नग गोल्ड पॉवर बियर केन, कुल 6102 रूपये कीमती शराब को जप्त करने पुलिस सफलता मिली।

ढ़ाबा संचालक रविन्द्र शर्मा के विरुद्ध आबकारी एक्ट व आर्म्स एक्ट महामारी एक्ट एवं भादवि की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। रविन्द्र शर्मा द्वारा नक्सलियों को आश्रय देना प्रथम दृष्टया पाया गया जो गिरफ्तारी की गई तथा शहरी नेटवर्क सूत्रधार होने संबंधी विवेचना की जा रही है। नक्सली के पिता रंजन यादव उर्फ केश्वर यादव वर्तमान में रामानुजगंज जेल में निरुद्ध है जो पूर्व में झारखण्ड से तीन बार चुनाव भी लड़ा है एक बार लोक सभा 02 बार विधान सभा ढाबा संचालक रविन्द्र शर्मा शहरी नेटवर्क का मुख्य सत्रधार होना पाया गया।

प्रकरण में साक्ष्य एकत्रित करने एवं विवेचना हेतु माननीय न्यायालय से दोनो आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। रविन्द्र शर्मा के निशानदेही पर जिलेटिन एक्सप्लोसिव वायर व डेटोनेटर जप्त किया गया उपरोक्त विस्फोटक पदार्थ जप्त होने से प्रकरण के आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर अपराध क्रमांक 98/2021 धारा-188, 212, 216,269 भादवि महामारीएक्ट की धारा 3 आर्म्स एक्ट की धारा 25 में धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 एवं धारा 9 ख (2) विस्फोटक अधिनियम 1884 जोड़ा गया।

उपरोक्त कार्यवाही उपरांत आज दिनांक 31.05.2021 को आरोपी रविन्द्र शर्मा को पुलिस रिमाड पश्चात माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त किया गया। अनिल यादव के पिता रंजन यादव जो रामानुजगंज जेल में निरूद्ध हैं जिसके इशारे पर रविन्द्र शर्मा शहरी नेटवर्क फैलाने का काम करता था शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफलता प्राप्त की है। थाना सामरी पाठ के अप. क्र. 02/2019 धारा 323,341,427,394,435,399,212, 120 बी भादवि एवं धारा 25,27 आर्म्स एक्ट तथा जनसुरक्षा अधिनियम की धारा 3, 5, 8 में स्थायी वारंटी अनिल यादव को पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया गया था जो आज दिनांक 31.05.2021 को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया है।