रिसाली जोन में पानी का संकट गहराया, पार्षदों ने जोन दफ्तर के गेट पर जड़ा ताला, भाजपाई पार्षद बोले- मेयर को रिसाली से मतलब नहीं और गृहमंत्री साहू को अपने संगठन से फुर्सत नहीं…

0
89

28 मई 2019 भिलाई। रिसाली जोन में पेयजल संकट गहराते जा रहा है। दो दिनों से यहां के वार्डों में एक बूंद भी पानी नहीं आया है। इससे नाराज होकर मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने जोन-6 दफ्तर में ताला जड़ दिया। भाजपा पार्षद रंग बहादुर सिंह ने तो यह तक कह दिया कि रिसाली जोन के वार्डों से मेयर देवेंद्र को कोई मतलब नहीं है। एक बार झाका तक नहीं है। अब मेयर विधायक बन गए हैं। इसलिए रिसाली के वार्डों से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। नहीं तो अभी तक समसया का समाधान हो जाता। रंगबहादुर ने यह तक कहा कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू इसी विधानसभा से आते हैं। लेकिन उन्हें भी यहां के वार्डों की चिंता नहीं। सिर्फ अपने कांग्रेस संगठन को मजबूती देने में लगे हुए हैं। 

कांग्रेसी पार्षद चुम्मन का कहना है, किसी अधिकारी और कर्मचारी जोन में उपस्थित नहीं है।  जवाबदार हैं वह फोन बंद कर के बैठे हैं। इस दौरान पार्षद भूपेश ठाकुर, चुम्मन देशमुख रंगबहादुर, गोविंद चतुर्वेदी , राजू मंडावी, मोनिका जितेंद्र चंद्राकर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here