छत्तीसगढ़ के इन युवाओं ने शिमला की करीब साढे़ सात हजार फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा..

0
62

डोंगरगढ़। शिमला में आयोजित इंटरनेशनल एडवेंचर कैंप में शामिल होने गई छत्तीसगढ़ के 25 युवाओं की टीम वापस लौट आयी है। शिमला में इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वाधान  मैं पांचवा एलडीसी कोर्स करवाया गया जिसमें प्रदेश के 25 युवाओं ने शिरकत करते हुए शिमला में 7350 फीट ऊंचे करोल टिब्बा पहाड़ पर पैदल चढ़ कर एक मिसाल कायम किया। बल्कि करीब साढे 7000 फीट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर देश को गौरवान्वित किया।

  • यह एडवेंचर प्रोग्राम 5 दिन तक चलता रहा। इसमें  छत्तीसगढ़ के स्काउट गाइड राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के वॉलिंटियर्स की टीम का चयन हुआ था।
  • कैंप में भाग लेने वाले प्रमेश विजयवार और सौरभ जांबुलकर ने बताया कि 5 दिनों तक शिमला के पहाड़ों में रहकर एडवेंचर्स प्रोग्राम में रोजाना अलग अलग तरीके की ट्रेनिंग उन्होंने ली जहां पर आईएएस के अध्यक्ष इब्राहिम अहमद, टेऊनर विपिन सैनी, मोहम्मद नूर अहमद, आईएएस के डीजी सतीश झाकर सीटीओ जगपाल भूकर, सीईओओ ग्यास अहमद, आसिया, कंचन ने देशभर से पहुंचे युवाओं को प्रशिक्षित किया।
  • कैंप में ट्रेनिंग के अलग-अलग राज्यों से युवाओं का दल पहुंचा था। छत्तीसगढ़ से  रमेश कुमार साहू और नवीन टंडन के साथ प्रमेश विजयवार और सौरभ जांबुलकर गिरीशरानी जंघेल, रोहित कुमार झा, सूरज यादव, कुमेश गंधर्व, जयप्रकाश जंघेल, होमेश्वर सिन्हा, ऋषिकेश, समारु वर्मा, जितेन्द्र साहू, कविता बंजारे, रविंद्र सिन्हा, हेमलाल साहू, मोहित साहू, नवीन टंडन, तामेश साहू, प्रेम सोनी, भारत, आदित्य, उज्जवल तिवारी, रवि सोनकर, ममता निषाद, महिमा सोनी, रश्मि साहू, नीशु सिंह, किरण बंजारे आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here