छत्तीसगढ में MBBS और PG डॉक्टरों के बांड नियमों में हो सकता है बड़ा बदलाव, स्वास्थ्य विभाग कर रहा विचार…..

0
204

रायपुर, 10 दिसम्बर 2021। छत्तीसगढ में MBBS और PG डॉक्टरों की बांड नियमों में बड़ा बदलाव हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बदलाव के लिए चर्चा शुरु कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नियमों में बदलाव हुए तो MBBS विद्यार्थियों को 2 वर्ष की जगह 1 वर्ष ग्रामीण सेवा देनी होगी।

  • PG डॉक्टरों के अनुबंध राशि को 25 लाख से कम करते हुए 15 लाख रुपये किया जा सकता है।
  • अनुबंध शर्तो में बदलाव के लिए मेडिकल छात्र कई सालों से मांग करते आ रहे थे।
  • PG काउंसिंलिंग को लेकर आंदोलन कर रहे रायपुर मेडिकल कॉलेज के जूडा ने इन मांगो को भी शामिल किया है।