रायपुर के ये 5 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

0
115

रायपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए आज रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने अफसरों की बड़ी बैठक ली। बैठक में कोरोना के मद्देनजर बेहद ही अहम फैसले लिये गये हैं। राजधानी के जिन जगहों से सबसे ज्यादा कोरोना मरीज निकल रहे हैं, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिये हैं।

ये 5 क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन

जिन 5 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, उनमें रायपुर के हीरापुर स्थित अविनाश प्राईड, अमलीडीह, न्यू राजेंद्र नगर, चंगोराभाठा, कबीर नगर समेत 5 जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। हालांकि इसमें अभी और बढ़ोत्तरी हो सकती है। बाकी इलाकों को भी कंटेनमेंट करने के लिए टीम निकल चुकी है।

प्रदेश में संक्रमण दर 5.7 प्रतिशत

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2106 मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही प्रदेश में संक्रमण दर 5.7 प्रतिशत पहुंचा गया है। वहीं एक ही दिन में 28 लोगों की मौत हुई है। इस तरह से प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11,934 हो गई है, जबकि अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3,29,694 है, जिसमें से 3,13,749 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक 4011 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।