इन ब्लड ग्रुप वालों को कोरोना से है सबसे ज्यादा खतरा! हो जाइये सावधान

0
113

जर्मनी और नॉर्वे के रिसर्चरों के अध्यन में पता चला है कि किस ब्लड ग्रुप वालों को कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा है और किसे कम .

नई दिल्ली: जर्मनी और नॉर्वे के रिसर्चरों ने कोरोना के साथ अलग अलग रक्त समूहों के संबंध का अध्ययन किया। इस अध्यन में कई बातें सामने आई है। इनकी खोज को ‘न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडि सिन’ में प्रकाशित किया गया। रिसर्च में पता चला है कि कोरोना का सर्वाधिक खतरा ‘ए’ ब्लड ग्रुप वालों को है। जबकि ओ ब्लड ग्रुप वालों में कोरोना का खतरा सबसे कम है। रिसर्च में पता चला कि अगर कोई A ब्लड ग्रुप वाला कोरोना से संक्रमित हो जाता है तो उसे ऑक्सीजन देने या वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत पड़ने की संभावना ‘ओ’ ग्रुप वाले से दोगुनी होती है।