आज से बदल जाएंगे ये नियम…. आम आदमी पर होगा सीधा असर…. जानें क्या होगा फायदा और क्या नुक़सान……

0
460

रायपुर, 01 अक्टूबर 2021। आज यानि एक अक्टूबर से कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। नियम में हो रहे बदलाव का आपका सीधा असर आप पर पड़ने वाला है। आइए जानते है किन नियमों में बदलाव हो रहे हैं ताकि आप इन नियमों से अपडेट रह सकें और आपको किसी भी तरह की परेशानी ना हो। अगले महीने से मुख्य रूप से बैंक के नियमों में बड़े बदलाव हो रहे हैं उनमें मुख्य रूप से चेक बुक, ऑटो डेबिट भुगतान, एलपीजी सिलेंडर के दाम और पेंशन से जुड़े नियम हैं। इन बदलावों को आइये विस्तार से समझते हैं।

1 अक्टूबर से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) , यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआईI) और इलाहाबाद बैंक के पुराने चेकबुक अब काम नहीं करेंगे। आपको ध्यान रखना होगा कि इन बैंकों का विलय दूसरे बैंकों में किया जा चुका है, जिसके बाद खाताधारकों के खाता नंबर, चेक बुक, आईएफएससी व एमआईसीआर कोड बदल गये हैं। ऐसे में अब इन बैकों का चेकबुक काम नहीं करेगा। अबतक यह चेकबुक चलते रहे लेकिन 1 अक्टूबर से कानून बदल गया है। अब खाताधारकों को नया चेकबुक लेना होगा।

अब पोस्टआफिस में भी करा सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट का नवीकरण

भारतीय रिजर्व बैंक एक अक्टूबर से पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए नया नियम लागू कर रहा है, जिसमें अब 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनभोगी अपने बैंक खाता के लिए लाइफ सर्टिफिकेट का नवीकरण नजदीकी पोस्टआफिस में भी करा सकते हैं।

डाकघरों में बैंक के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट देने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जो फिलहाल मुख्य डाकघर में ही उपलब्ध होगी। धीरे-धीरे यह सुविधा अन्य डाकघरों में चालू हो जाएगी। आपकाे पता ही होगा कि लाइफ सर्टिफिकेट के लिए पेंशनधारकों को कितनी परेशानी होती है। यदि कोई पेंशनधारक अपने पुत्र-पुत्री के पास कहीं दूर रहने चला गया है, तो उसे सिर्फ इसी काम के लिए अपने मूल बैंक शाखा में जाना पड़ता था।