शादी का झांसा देकर नाबालिग को घर से भगा ले गया अपने साथ.. 6 महीने तक करता रहा रेप.. फिर हैदराबाद छोड़कर भाग निकला आरोपी.. अब आया पुलिस गिरफ्त में.. पढ़िए क्राइम स्टोरी..

0
88

परमेश्वर कुमार साहू(छुरा)

22 अक्टूबर 2019 छुरा। नाबालिग अपहृता को 6 माह पूर्व हैदराबाद से बरामद किया गया था। आरोपी लक्ष्मण पारधी पुलिस के पहुचते ही अपहृता को हैदराबाद में छोड़कर फरार हो गया था ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16/12/2018 को थाना फिंगेश्वर क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग बालिका को अज्ञात आरोपी के द्वारा अपहृत कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर मे अपराध क्रमांक 217/2018 धारा 363 भा.द.वी. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना एवं अपहृता पतातलाश के दौरान नाबालिग अपहृता को दिनांक 23/12/2018 को हैदराबाद से फिंगेश्वर पुलिस के द्वारा बरामद किया गया था पुलिस के पहुंचते ही आरोपी लक्ष्मण पारधी पिता राजकुमार पारधी उम्र 20 वर्ष निवासी चुचरुंगपुर थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार मौके से फरार हो गया था। नाबालिग पीडिता/अपहृता से पूछताछ में बताया गया कि आरोपी लक्ष्मण पारधी के द्वारा इसे शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर हैदराबाद ले गया था और जबरदस्ती इससे कई बार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है। तत्पश्चात प्रकरण में पूर्व धारा के साथ धारा 366, 376(2) भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट जोडी़ गई। आरोपी लक्ष्मण पारधी के फरार होने के बाद से लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान दिनांक 21/10/19 को थाना फिंगेश्वर पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी लक्ष्मण पारधी अपने मामा के घर ग्राम घटिया खुर्द थाना नंदनी जिला दुर्ग आया हुआ है कि प्राप्त सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद के मार्गदर्शन में तत्काल रणनीति तैयार कर थाना फिंगेश्वर से पुलिस पार्टी तैयार कर रवाना किया गया।
प्राप्त सूचना अनुसार रेड कार्यवाही कर आरोपी लक्षमण पारधी पिता राजकुमार पारधी को ग्राम घटिया खुर्द थाना नंदनी जिला दुर्ग से पकड़ा गया। घेराबंदी के दौरान आरोपी अपने घर के पीछे दरवाजे से भाग निकला था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा लगभग 1 कि.मी. तक दौड़कर पकड़ा गया। तत्पश्चात आरोपी लक्ष्मण पारधी से घटनाक्रम में पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी लक्ष्मण पारधी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य साबुत पाए जाने से दिनांक आज दिनांक 22/10/2019 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पूरी विवेचना एवं आरोपी पतासाजी में थाना प्रभारी भापेंद्र साहू, सउनि संजय ठाकुर, सउनि गोपाल साहू, आरक्षक करम जांगडे़, आरक्षक जय केसारी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।