कांग्रेस के निलंबित इस नेता ने पार्टी को लेकर किया बड़ा खुलासा, लीडरशिप पर उठाए सवाल

0
70


नई दिल्ली :
डेल्कांही ग्रेस से निलंबित नेता संजय झा ने सोमवार को पार्टी में नेतृत्व को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के करीब 100 नेताओं ने सोनिया गांधी को लीडरशिप बदलने के लिए चिट्ठी लिखी है। हालांकि, झा के दावों को पार्टी ने सिरे से नकार दिया। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि फेसबुक-भाजपा लिंक से ध्यान हटाने के लिए ऐसे दावे किए जा रहे हैं।

भाजपा के इशारों पर काम कर रहे
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ऐसे किसी भी पत्र को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा-फेसबुक ग्रुप से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के पत्र की बात की जा रही है, जो असलियत में है ही नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा के धुरंधरों ने इस पर बोलना भी शुरू कर दिया है। पार्टी सेक्रेटरी प्रणव झा ने कहा कि इस तरह का कोई भी पत्र पार्टी को नहीं मिला।

संजय झा ने किया दावा
संजय झा ने ट्वीट किया कि पार्टी के 100 नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है, जिसमें पॉलिटिकल लीडरशिप बदलने के लिए कहा गया है। पत्र में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) में पारदर्शी चुनाव कराने की मांग भी की गई है। ये सभी पार्टी के आंतरिक मामलों से दुखी हैं। झा का दावा है कि पत्र लिखने वाले नेताओं में पार्टी के कुछ सांसद भी शामिल हैं।

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र है और पार्टी ने ऐसे नेताओं को पत्र लिखने की आजादी दे रखी है। ऐसे नेता भाजपा के इशारों पर काम कर रहे हैं।