युवती के प्यार में पड़ा ये युवक खुद गढ़ता रहा था अपहरण की कहानी, सच साबित करने डाल लिया पेट्रोल, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

0
134

01 मार्च 2019 राजनांदगांव। नांदगांव की लालबाग पुलिस ने उस मामले का खुलासा कर दिया है जिसमें युवक ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी सुनाई। युवक 25 फरवरी की रात्रि को काम से वापस जाते समय अचानक गायब हो गया था। इसके बाद 26 फरवरी को नांदगांव जिले के कांकेतरा मोड़ के पास लावारिश हालात में मोटर साइकिल व जूते मिले थे। फिर युवक सीआईटी कॉलेज के पास बेसुध अवस्था में मिला। पुलिस ने हरेक एंगल से जांच कर मामले का खुलासा किया।

पुलिस ने बताया कि, 25 फरवरी को एक युवक सुधीर साहू पिता प्रेमला साहू उम्र 22 वर्ष निवासी तिलई थाना लालबाग के रहस्यमयी ढंग से आरडीसी अस्पताल से काम मे लौटते समय गायब होने की सूचना थाना कोतवाली मे दर्ज कराई गई थी।

  • पतासाजी के दौरान कोतवाली पुलिस को 26 फरवरी को युवक सुधीर साहू की मोटर सायकल हीरो होण्डा साईन (सी.जी. 08 4911) व जूता व गमछा कांकेतरा मोड़ के पास सड़क के किनारे पड़ी हुई मिली थी।
  • 26 फरवरी को लापता युवक रात्रि 09/15 बजे अचानक अपने घर मे फोन किया कि वह पार्रीनाला के पास पड़ा तड़प रहा है।
  • उसके होश भी गुम होते जा रहा है। उसे तत्काल जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
  • मामला थाना लालबाग क्षेत्र का होने से मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव कमलोचन कश्यप के मार्गदर्शन सीएसपी डाॅ. प्रशांत शुक्ला के दिशानिर्देश व निरीक्षक थाना प्रभारी लालबाग आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व मे लालबाग पुलिस के एक विशेष टीम गठित कर तत्काल मौके पर रवाना किया गया।
  • घटना स्थल के निरीक्षण व युवक सुधीर से घटना के संबध मे प्राथमिक पूछताछ किया गया।
  • जिसपर उसने बताया कि राजनांदगांव से काम कर वापस गांव जाते समय कांकेतरा मोड़ के पास एक मोटर सायकल सवार व्यक्ति द्वारा रास्ता रोककर सिर पर वार किया गया।
  • दो अन्य व्यक्तियों द्वारा उसे पकड़कर उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत मे सफेद रंग की कार की डिक्की मे डालकर रात भर घुमाया गया।
  • उसके साथ मारपीट भी किया गया। और 26 फरवरी को रात्रि 09/00 के आस-पास सी.आई.टी. काॅलेज के पास सड़क के किनारे उतार कर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया।
  • किन्तु ठीक उसी वक्त मोटर सायकल मे सवार दो व्यक्तियों के पहुच जाने से वो तीनों व्यक्ति कार लेकर मौके से फरार हो गये।
  • उसके बाद परिजनों को घटना के संबध मे बताया।
  • लालबाग पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण एवं युवक के बयान मे भिन्नता पाये जाने से मनोवैज्ञानिक ढंग से घटना की वास्तविक्ता जानने का प्रयास किया गया।
  • जिस पर युवक सुधीर साहू भावुक होकर घटना की वास्तविक्ता बयां किया कि एक युवती के प्रेम प्रसंग के चलते वो कई दिनों से मानसिक रुप से बहुत परेशान था।
  • इसी परेशानी के चलते घटना दिन काम से वापस लौटते समय कांकेतरा मोड़ के पास अपना मोटर सायकल जुता व गमछा को फेक दिया व पैदल स्टेशन मुढ़ीपार जोरातराई रसमड़ा मे भटकता रहा।
  • फिर 26 फरवरी को दुर्ग बस स्टैण्ड मे दिनभर सोया रहा ततपश्चात बस से पार्रीनाला के आगे सीआईटी काॅलेज के पास उतर गया।
  • अपहरण की कहानी बनाने के लिये दुर्ग पेट्रोल पंप से खरीदे गये पेट्रोल को अपने उपर छिड़क लिया एवं अपने परिजनों को फोन कर अपने अपहरण की झुठी कहानी सुना दिया। – युवक की मानसिक स्थिति को देखते हुये थाना प्रभारी लालबाग द्वारा युवक को समझाईश देकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
  • मामले की सत्यता का खुलासा करने मे प्रधान आरक्षक जी. सिरील कुमार, आर मनीष मानिकपुरी एवं आर मनीष वर्मा की सराहनीय भुमीका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here