ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को अब Whatsapp से भेजा जाएगा ई-चालान… फाइन ना भरने पर कॉल से किया जाएगा अलर्ट..

0
280

रायपुर 18 जून, 2020 ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस लगाएगी ई-चालान । कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए रायपुर पुलिस ने चौक -चौराहों पर खड़े होकर चालान काटने की जगह ई-चालान पर फोकस करना शुरू कर दिया है। मेसज ,वॉइस कॉल से दिलाएंगी याद

आईटीएमएस के तहत चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए रोज ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों का चालान काटा जा रहा है। ई-चालान का भुगतान नहीं करने वालों को अब पुलिस वाट्सऐप के जरिए भी चालान भेज रही है। उल्लेखनीय है कि पहले से ही पुलिस एसएमएस और वॉयस कॉलर के जरिए ई-चालान भेजकर रिमाइंड करवा रही है।


15 दिन में 500 ने जमा किया चालान


ट्रैफिक पुलिस पिछले 15 दिनों में 2500 लोगों का ई-चालान कर चुकी है। इनमें से 500 लोगों का ई-चालान जमा किया है। पहले सभी को ई-चालान ट्रैफिक जवान उनके घर में जाकर देते थे। लेकिन अब ई-चालान के लिए ऑनलाइन भुगतान सुविधा शुरू की गई। इससे सभी घर बैठे ई-चालान का भुगतान कर सकते हैं।


याद दिला रहे हैं वाइस कॉल से


ई-चालान के भुगतान के लिए ऑनलाइन व्यवस्था होने के बाद पुलिस ने ई-चालान नहीं पटाने वालों को याद दिलाने के लिए वॉइस कॉल सुविधा शुरू की है। उन्हें पुलिस की ओर से वॉइस कॉल के जरिए भुगतान करने की सूचना दी जाएगी। इसके अलावा एसएमएस और अब वाट्सऐप के जरिए उन्हें ई-चालान का भुगतान करने कहा जा रहा है।