छत्तीसगढ़ में मंडराया सूखे का खतरा, इन जिलों के हालात सबसे खराब…..

0
648

रायपुर, 31 अगस्त 2021। बारिश नहीं होने से प्रदेश में एक बार फिर सूखे का संकट मंडरा रहा है। 12 जिले सूखे की चपेट में हैं। मौसम विभाग की माने तो यहां 20 फीसदी से कम बारिश हुई है। इन 12 जिलों में 35 तहसीले शामिल है। वहीं अब सरकार के निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारी सूखें का आंकलन कर रिपोर्ट जुटाना शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि प्रदेश में अगस्त महीने के शुरूआत में अच्छी बारिश हुई। झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर थे। वहीं इसके बाद से बारिश में अचानक से ब्रेक लग गया। जिसके चलते खेती किसानी का काम फिर से प्रभावित हो गया। कम बारिश के चलते धान की बुवाई और रोपाई नहीं हो पाई है। किसानों ने अपनी समस्या को लेकर सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

सूखे की चपेट में ये 12 जिले

मौसम विभाग के अनुसार बालोद जिला में सबसे कम बारिश हुई है। इसके अलावा बीजापुर, धमतरी, दंतेवाड़ा, गरियाबंद, जशपुर, कांकेर, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर में भी कम वर्षा हुई है। इन जिलों में 20 से 35 फिसदी तक कम वर्षा का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।