एसीबी का खौफ दिखाकर पटवारी से 50 हजार रिश्वत लेते एएसआई, आरक्षक समेत तीन गिरफ्तार

0
196

रायपुर . राजधानी रायपुर के सिविल लाइन में पदस्थ एक एएसआई और एक आरक्षक सहित तीन लोगों को बलौदाबाजार पुलिस ने 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एसीबी का खौफ दिखाकर पटवारी से लाखों रुपये की मांग की थी। जानकारी के अनुसार आरोपी एएसआई का नाम विनोद वर्मा है और पूर्व में एसीबी में तैनात रह चुका है। वर्तमान में वह रायपुर सिविल लाइन में पदस्थ है। प्रदेश में एसीबी फिलहाल एक्शन मोड में है। कुछ दिन पहले एक साथ प्रदेश के तीन जिलों में दबिश देकर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तीन घूसखोरों को दबोचा था। जिसके बाद यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है।

एसीबी में किया था शिकायत
एएसआई विनोद वर्मा ने एसीबी के आरक्षक गजानंद वर्मा और वकील अनिल शर्मा केसाथ मिलकर रिसदा पटवारी से 5 लाख रुपये की मांग की थी। आरोपियों ने पटवारी को ये कहकर डराया था कि उसके खिलाफ एसीबी में शिकायत आई है और कभी भी उसके यहां छापा पड़ सकता है।

किस्त लेने गए थे तब पुलिस ने दबोचा
घूसखोरों ने छापा न पडऩे देने की एवज में पांच लाख रुपए की मांग की थी, जिसकी शिकायत पटवारी ने सिटी कोतवाली थाने में की थी। सभी आरोपी शुक्रवार को इसकी पहली किस्त लेने के लिये बलौदाबाजार गए हुए थे। इस दौरान तीनों को सिटी कोतवाली बलौदाबाजार पुलिस ने धर दबोचा।