आतंकवादी हमले में 4 असम राइफल्स यूनिट के तीन जवान शहीद.. 4 घायल..

0
58

मणिपुर में स्थानीय समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों द्वारा म्यांमार की सीमा के पास चंदेल में 4 असम राइफल्स यूनिट पर घात लगाकर हमला किया गया।

शहीद हुए जवानों की पहचान असम के रहने वाले हवलदार कलिता, नागालैंड के राइफलमैन वाईएम कोन्याक और ककचिंग के राइफलमैन रतन सलाम के रूप में हुई है। वहीं आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में सुबेदार एस होएकिप, हवलदार नितुल शर्मा, राइफलमैन विवेकानन, राइफलमैन संदीक कुमार और सिपाही अनीस कुमार घालय हुए हैं।

आतंकवादियों ने पहले एक IED विस्फोट किया और फिर सैनिकों पर गोलीबारी की। यह हमला बुधवार की रात करीब 8 बजे किया गया था। इम्फाल से 100 किमी दूर उस क्षेत्र में री-एनफोर्समेंट किया गया है। सेना की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही भारत-म्यांमार बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बता दें, चंदेल जिले में ही साल 2015 में भी जवानों पर बड़ा हमला हुआ था। तब भारतीय सेना ने 18 जवान शहीद हो गए थे।