त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतदान दलों के प्रशिक्षण में कलेक्टर श्याम धावड़े हुए शामिल.. कलेक्टर ने दिए ये निर्देश..

0
94

गरियाबंद, परमेश्वर कुमार साहू(छुरा)। जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2019-20 के तहत विकासखंड मुख्यालय मैनपुर में आज आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण में कलेक्टर श्याम धावड़े भी शामिल हुए। उन्होंने मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के संबंध में अवगत कराये जा रहे, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का श्रवण प्रशिक्षण कक्ष में मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों के साथ किया।

कलेक्टर ने मास्टर ट्रेनर को मतदान प्रक्रिया के संबंध में मतदान दल को सही ढंग से प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये। वहीं मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन पुस्तिका (पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका) के दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करते हुए निष्पक्ष ढंग से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम, तहसीलदार रजनी भगत, जनपद पंचायत के सीईओ नरसिंग ध्रुव भी उपस्थित थे।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय का किया अवलोकन
कलेक्टर श्याम धावड़े ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के मतदान दलों के प्रशिक्षण उपरांत नवसृजित राजस्व अनुविभाग मैनपुर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन में संचालित एस.डी.एम कार्यालय को रंगरोगन के साथ व्यवस्थित करने, कार्यालय के मुख्य गेट को आकर्षक यू आकार में अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय अंकित कराने मौके पर उपस्थित एस.डी.एम अंकिता सोम को निर्देशित किया। कलेक्टर धावड़े ने कार्यालय परिसर में स्थित अन्य कक्षों के संबंध में भी जानकारी ली।
[24/01, 9:20 PM] Manoj Sahu New: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतदान दलों के प्रशिक्षण में कलेक्टर श्याम धावड़े हुए शामिल.. कलेक्टर ने दिए ये निर्देश..