इस रूट की तीन ट्रेनें दौड़ी पटरी पर, 30 सितंबर तक मिली संचालन की अनुमति….

0
218

भिलाई: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल 4 सितंबर से तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है। पिछले पांच माह से बंद पड़ी रेल सेवा फिर पटरी पर लौट रही है। इसमें रायपुर-कोरबा, दुर्ग-अंबिकापुर इंटरसिटी और रायपुर-केवटी डेमू शामिल हैं। इन ट्रेनों को लेकर रेलवे प्रशासन ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। इन ट्रेनों को फिलहाल रेलवे स्पेशल के तौर पर चलाएगा। इन ट्रेनों का टाइम टेबल 30 सितंबर तक के लिए जारी किया गया।

4 से 29 सितंबर तक सेवा


दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस
दुर्ग से 4 से 29 सितंबर और अंबिकापुर-दुर्ग का परिचालन 5 से 30 सितंबर तक होगा। अंबिकापुर जाने वाली दुर्ग से रात 8.45 बजे रवाना होकर सुबह 7 बजे अंबिकापुर पहुंचाएगी। अंबिकापुर से यह ट्रेन रात 10.30 बजे रवाना होने के बाद सुबह 9.55 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

रायपुर-कोरबा इंटरसिटी का समय यह रहेगा

रायपुर-कोरबा इंटरसिटी
रायपुर से ट्रेन का परिचालन 4 से 29 सितंबर के बीच प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार होगा। जबकि कोरबा से ट्रेन 5 से 27 सितंबर के बीच प्रत्येक रविवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। रायपुर से शाम 6 बजे छूटकर रात 9.45 बजे कोरबा पहुंचाएगी। वहां से सुबह 6.35 बजे रवाना होकर सुबह 10.35 बजे रायपुर पहुंचेगी।

रायपुर-केवटी मेमू
रायपुर से दल्लीराजहरा होते हुए केवटी तक जाने वाली डेमू ट्रेन भी 4 से 29 सितंबर तक चलेगी। वहीं केवटी से 5 से 30 सितंबर तक चलेगी। इसी ट्रेन का विस्तार आने वाले दिनों में अंतागढ़ तक किया जाएगा। रायपुर से दुर्ग होते हुए केवटी तक जाने-आने के लिए बड़ी संख्या में यात्री इससे सफर करते हैं। रायपुर से ट्रेन सुबह 9.15 बजे रवाना होगी।