ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के इन 5 सांसदों ने सांसद निधि से दिए एक-एक करोड़ रुपए… सांसद बघेल, सुनील सोनी ने भी मदद के लिए बढ़ाए हाथ.. छाया वर्मा ने सीधे मुख्यमंत्री सहायता कोष में कराएं जमा… कांग्रेस नेता प्रवीण गोस्वामी ने किया था आग्रह..

0
113

रायपुर 29 मार्च, 2020। कोरोना महामारी से निपटने छत्तीसगढ़ के कई सांसदों ने हाथ आगे बढ़ाएं हैं। छत्तीसगढ़ के 5 सांसदों ने एक-एक करोड़ रुपए दान देने का फैसला किया हैं। सभी सांसदों ने अपने सांसद निधि से एक-एक करोड़ रुपए दान करेंगे। दुर्ग सांसद विजय बघेल, रायपुर सांसद सुनील सोनी, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम और जरूरतमंदों की सहायता के लिए एक एक करोड़ रूपए दान किए है।

गौरतलब कि भिलाई के कांग्रेस नेता प्रवीण गोस्वामी ने सभी से सांसदों और विधायकों से एक-एक करोड़ रुपए दान देने का आग्रह किया था।

वहीं सांसद विजय बघेल ने कहा कि पूरे देश में कोरोना महामारी फैला है जिसके लिए सभी नागरिकों को मदद के लिए आगे आने की जरुरत है। जिसके लिए सभी सांसदो से आग्रह है कि वे अपनी सांसद निधि से इस विकट परिस्थिति में देश के लिए अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि मैंने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए दान किये है। इसके अलावा एक माह का वेतन भी दान किया है। जिसे कोरोना से निपटने स्वास्थ्य क्षेत्र में लगाया जाए।

राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष पर एक एक करोड़ रुपए जमा कराएं हैं। सांसद छाया वर्मा ने कहा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। इस महामारी को छत्तीसगढ़ में पांव पसारने से रोकने के लिए राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य अमला पुरजोर तरीके से लगा हुआ है। उन्होंने इस बीमारी के प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने और कारगर उपायों के लिए अपने सांसद क्षेत्र विकास योजना (सांसद निधि) से मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक-एक करोड़ रूपए प्रदान किये है।