जब भिलाई जैसे निगम में अफसर की जगह ठेकेदार रखेंगे फाइल तो गड़बड़ी होनी तय है, आज आयुक्त ने पकड़ ली ये गड़बड़ी, अफसरों को लगाई फटकार..

0
82
19 दिसंबर 2018 भिलाई। निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने बुधवार को समीक्षा बैठक ली। बैठक में आयुक्त सुंदरानी काफी सख्त दिखे। अफसरों पर नाराजगी जाहिर करते  कहा कि, कई विभाग की फाइलें ठेकेदार के माध्यम से मेरे पास आ रही है। यह ठीक नहीं है। भविष्य में दोबारा ऐसा हुआ तो संबंधित विभाग प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आयुक्त ने अवैध टॉवरों के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं। आयुक्त सुंदरानी ने कहा है जिन कार्यों के समय निर्धारित किए गए हैं उसे निर्धारित समय में पूरा करे। निगम से बिना अनुमति लिए अवैध रुप से लगाए गए मोबाइल टावर को नोटिस जारी कर सील करने की कार्यवाही करे। जिन खटालों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया है उनके विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही करें। आयुक्त सुंदरानी ने सभी जोन आयुक्त एवं विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय, जिलाधीश से प्राप्त समय सीमा के पत्रों का समीक्षा करते हुए कहा कि जो कार्य का समय निर्धारित किया गया है, उसे मियाद में ही पूरा करे।
भैंस खटाल वालों पर करे कार्रवाई
आयुक्त सुंदरानी ने कहा, अवैध भैंस खटाल के खिलाफ कार्रवाई करे। इस संबंध में कलेक्टर से लेटर प्राप्त हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गंदगी फैलाने की नोटिस जारी की गई है। उनके विरुद्ध जांचकर अवैध पाए जाने पर उन्हें हटाने की भी कार्रवाई करे। सुंदरानी ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि आप प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्यालयीन कार्य का संपादन करें और जन समस्याओं का निराकरण करें। बैठक में अधीक्षण अभियंता आरके साहू, जोन आयुक्त संजय शर्मा, डीके वर्मा, संजय बागड़े, एसपी साहू, सुनील जैन, स्वास्थ्य अधिकारी आईएल यादव, राजस्व अधिकारी एचके चन्द्राकर, योजना अधिकारी मूर्ति शर्मा, भवन अधिकारी तपन अग्रवाल, शिक्षा अधिकारी वाय राजेन्द्र राव, लेखाधिकारी जितेन्द्र ठाकुर समेत अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here