रायपुर के इन वार्डों में कल शाम को नहीं खुलेगा नल, 150 MLD फिल्टर प्लांट में लग रहे ये पार्ट्स

0
79

रायपुर 4 जुलाई, 2019। रायपुर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में मेंटेनेंस के चलते कल शाम पानी की सप्लाई नहीं होगी। इसके लिए निगम प्रशासन ने जानकारी दी है। दरअसल 150 एमएलडी फिल्टम प्लांट में कई नए पार्ट्स लगाए जा रहे है।  

रायपुर निगम के जल विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव ने बताया कि 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट में कई नए पार्ट्स लगाए जा रहे है। जिसमें नये मोटर पंप और कंट्रोल पैनल अमृत मिषन की जल आवर्धन योजना के अंतर्गत स्थापना करने का कार्य करने और रामनगर (भारत माता चैक स्थित) नवनिर्मित  जलागार को मुख्य राईजिंगमेन से जोडने का कार्य करने तथा रायपुर विकास प्राधिकरण को इंद्रप्रस्थ योजना के तहत रायपुरा, सरोना में निर्मित संपवेल में जल उपलब्ध करवाने के लिए सरोना के पास राईजिंगमेन से इंटरकनेक्षन का कार्य किया जा रहा है।

यहां नहीं खुलेगा नल..

इस कार्य के लिए रायपुर शहर निगम क्षेत्र स्थित 17 विभिन्न स्थानों भाठागांव, चंगोराभाठा, डीडीनगर, ईदगाह भाठा, सरोना, टाटीबंध, कबीरनगर, कोटा, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मोवा, सड्डू और दलदल सिवनी के जलागारों से संबंधित क्षेत्रों व वार्डो में दिनांक 5 जुलाई 2019 को सुबह नियमित जलापूर्ति के बाद कार्य चलने के दौरान उक्त दिन संध्याकालीन जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी।

दिनांक 6 दिसम्बर 2019 को सुबह से कार्य के उपरांत उक्त सभी संबंधित 17 जलागारों में पूर्ववत सामान्य नियमित जलापूर्ति प्रारंभ कर दी जायेगी। इसके अतिरिक्त रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपों से इस दौरान जलप्रदाय यथावत रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here