राज्योत्सव के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी.. पार्किंग के लेकर ये है व्यवस्था.. देखिए रूट चार्ट..

0
85

30 अक्टूबर 2019 रायपुर। एक नवंबर से शुरू होने वाले राज्योत्सव समारोह को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही साइंस मैदान में एक से 3 नवंबर तक 500 पुलिस जवानों को समारोह स्थल की सुरक्षा में तैनात करने का खाका तैयार किया है। समारोह में आने वाले दर्शकों की गाड़ियों को खड़ी करने 6 पार्किंग का इंतजाम किया गया है। इसमें वीआईपी (VIP), वीवीआईपी (VVIP) और सामान्य केटेगरी की पार्किंग बनाई गई है। साथ ही कुछ रास्तों को ब्लॉक किया गया है।

ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत राजोत्सव कार्यक्रम चलने तक जीई रोड पर वाहनों का प्रवेश 3 दिनों तक शाम 4 बजे से रात 2 बजे तक पूरी तरह बैन रहेगा। इस रोड पर चलने वाले वाहन कालीबाड़ी चौक से पचपेड़ीनाका के रास्ते आवागमन कर सकेंगे।

यहां होगी पार्किंग –

  • दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाली गाड़ियां टाटीबंध चौक से मोहबाबाजार होते हुए यूनिवर्सिटी गेट से होकर एनआईटी कॉलेज परिसर स्थित पार्किंग स्थल पहुंच सकेंगी।
  • बिलासपुर की ओर से आने वाली गाड़ियां भनपुरी तिराहा से टाटीबंध चौक से जीई रोड होकर महोबाबाजार चौक यूनिवर्सिटी गेट के रास्ते एनआईटी परिसर स्थित पार्किंग स्थल पहुंच सकेंगी।
  • बलौदाबाजार की ओर से आने वाली गाड़ियां विधानसभा चौक से तेलीबांधा पचपेड़ीनाका भाटागांव चौक कुशालपुर चौक रायपुरा ओवरब्रिज सरोना ब्रिज से मारुति शोरूम आमानाका तिराहा होकर कांगेर वैली एकेडमी से एनसीसी ग्राउंड स्थित पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगी।
  • आरंग-महासमुंद की ओर से आने वाली गाड़ियां तेलीबांधा चौक से पचपेड़ी नाका चौक रायपुरा ओवरब्रिज सरोना ब्रिज से मारुति शोरूम आमानाका तिराहा मार्ग से होते हुए कांगेर वैली एकेडमी से एनसीसी ग्राउंड स्थित पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगी।
  • गरियाबंद धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली गाड़ियां पचपेड़ी नाका चौक से भाटागांव चौक कुशालपुर चौक रायपुर ओवरब्रिज सरोनाब्रिज के नीचे से मारुति शोरुम आमानाका टर्निंग से होते हुए कांगेर वैली एकेडमी होकर एनसीसी ग्राउंड स्थित पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगी। यहां होंगी पासधारी गाड़ियों की पार्किंग बस डिपो पार्किंग
  • शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों की गाड़ियां बस डिपो यूनिवर्सिटी गेट के सामने खड़ी होंगी।
  • मीडिया, कलाकार और वीआईपी मीडिया, कलाकार और वीआईपी गाड़ियां पार्किंग यूनिवर्सिटी गेट से होते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासनिक भवन के सामने खड़ी होंगी।
  • हरा, ऑरेंज और पीला कार पास हरा एवं ऑरेंज कार पासधारी गाड़ियां पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में खड़ी होंगी।
  • वहीं पीला कार पासधारी गाड़ियां यूनिवर्सिटी प्रशासनिक भवन के सामने खड़ी होंगी।
  • साइंस कॉलेज में होगी पार्किंग शहर की ओर से आने वाली गाड़ियां साइंस कॉलेज एवं आयुर्वेदिक कॉलेज में खड़ी होंगी।