अडानी ग्रुप को सरकार दे रही बैलाडीला के 13 खदान, NMDC को घेरने राशन-पानी लेकर आदिवासी निकले घरों से, आज 50 हजार से ज्यादा हो सकते हैं इकट्‌ठा, अजीत जोगी भी पहुंचेंगे…

0
98

07 जून 2019 जगदलपुर। साऊथ छत्तीासगढ़ के आदिवासी एक बार फिर नाराज हाे गए हैं। इस बार की वजह अडानी को दिए जाने वाले 13 खदान। जिसका विरोध आदिवासी कर रहे हैं। दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला पर्वत श्रृंखला के नंदाराज पहाड़ पर स्थित एनएमडीसी की डिपाॅजिट 13 नंबर खदान अडानी को दिए जाने का आदिवासियों ने विरोध शुरू कर दिया है। गुरुवार को करीब 5 हजार से ज्यादा आदिवासियों ने बेंगपाल की ओर कूच किया। शुक्रवार को वे एनएमडीसी का घेराव करेंगे। आदिवासियों ने कहा कि सड़क के साथ रेलमार्ग भी रोकने की है तैयारी।

आदिवासियों ने गांव में बिताई रात

  • रात सुरनार में बिताई और गुरुवार को अगले पड़ाव के लिए निकल पड़े।
  • जन संघर्ष समिति ने शुक्रवार 7 जून को एनएमडीसी के घेराव का ऐलान किया है।
  • जिसके लिए अन्य गांवाें से गुरुवार को भी बड़ी संख्या में ग्रामीण राशन पानी साथ लेकर पैदल बैलाडिला के लिए निकले।
  • देर शाम तक वे किरंदुल के निकट बेंगपाल पहुंच गए। दोपहर बाद तक यहां करीब 5 हजार आदिवासियों ने डेरा डाला हुआ था।
  • इस आंदोलन में सामजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी भी शामिल होगी।
  • इसके अलावा बताया जा रहा है कि जनता कांग्रेस जे के सुप्रीमो अजीत जोगी भी इस आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।
  • अडानी के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने के लिए दंतेवाड़ा के अलावा बीजापुर और बस्तर जिले के आदिवासी भी बड़ी संख्या में बैलाडिला के लिए रवाना हो रहे है।
  • ऐसा माना जा रहा है कि शुक्रवार को पचास हजार आदिवासी एक साथ यहां प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here