EXCLUSIVE: वैशाली नगर से तुलसी साहू हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशी, बाकी सीटों की घोषणा कल.. भूपेश बघेल दिल्ली रवाना..

0
140

CGmetro.com भिलाई मनोज अग्रवाल

भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी तुलसी साहू हो सकती हैं। यह नया राजनीतिक समीकरण साहू समाज के दबाव के बाद बना है। पिछले दिनों साहू समाज के प्रमुख लोगों ने दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू पर साहू समाज के किसी व्यक्ति को टिकट देने के लिए दबाव बनाया था तथा साहू समाज के किसी व्यक्ति को टिकट नहीं देने पर एकतरफा फैसले लेने की चेतावनी दी थी, इस चेतावनी के बाद पीसीसी ने यह महसूस किया कि दुर्ग जिले के 6 सीटों में से कम से कम किसी एक सीट पर साहू समाज के किसी व्यक्ति को टिकट दिया जाए।

तुलसी साहू का पडला भारी

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तुलसी साहू ने भिलाई नगर विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी की थी लेकिन भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से देवेंद्र यादव को टिकट मिल जाने के बाद तुलसी साहू की दावेदारी भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से समाप्त हो गई। दूसरी तरफ वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के अब तक घोषणा नहीं होने से और साहू समाज के नाराज होने की वजह से अब एक ही संभावना बच रही है कि वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र से साहू समाज के किसी व्यक्ति को टिकट दी जाए । वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से अतुल साहू और हेमलता साहू ने अपनी दावेदारी पेश की है पर तुलसी साहू का पडला भारी होने की बात कही जा रही है।

भूपेश बघेल दिल्ली रवाना

पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल मंगलवार की शाम 7:40 की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली में रात 10:00 बजे की बैठक में छत्तीसगढ़ की बाकी सीटों पर निर्णय हो जाएगा तथा इसकी घोषणा संभवत बुधवार को 10:00 बजे तक कर दी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भी बताया कि बुधवार को सुबह 10:00 बजे तक की प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी।

वैशाली नगर से मुस्लिम को नहीं मिलेगी टिकट

वैशाली नगर विधानसभा सीट से इरफान खान, गफ्फार खान या बदरुद्दीन कुरैशी को मुस्लिम होने का लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि ऐसा माना जा रहा है यदि वैशालीनगर से किसी मुस्लिम को टिकट दी जाती है तो हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण हो जाएगा और इसलिए माना जा रहा है कि वैशालीनगर विधानसभा सीट से अब किसी साहू को ही टिकट दिया जाए ताकि साहू समाज की नाराजगी को काफी हद तक कम किया जा सके।

मुस्लिम समाज भी नाराज

भिलाई नगर विधानसभा सीट से अब तक बदरुद्दीन कुरैशी ही लगातार चुनाव लड़ते आ रहे हैं इस बार उन्हें मौका नहीं दिया गया है , इसी से ऐसी संभावना बन रही कि शायद वैशाली नगर विधानसभा सीट से किसी मुस्लिम को टिकट दी जा सकती है लेकिन हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण को देखते हुए अब ऐसा नामुमकिन लग रहा है। दूसरी तरफ मुस्लिम समाज ने भी यह निर्णय ले लिया है यदि वैशालीनगर विधानसभा सीट से किसी मुस्लिम प्रत्याशी को कांग्रेस टिकट नहीं देती है तो इसका दुष्प्रभाव 3 विधानसभा सीटों पर पड़ेगा। सबसे अधिक दुर्ग शहर एवं वैशाली नगर विधानसभा पर पड़ेगा जहां मुस्लिम आबादी तुलनात्मक रूप से काफी अधिक है।

अरुण वोरा चिंतित

दुर्ग शहर में मोतीलाल वोरा के पुत्र अरुण वोरा कांग्रेस के प्रत्याशी हैं जिन्हें मुसलमानों का वोट लगातार मिलता रहा है यदि दुर्ग जिले से किसी मुसलमान को टिकट नहीं मिली तो हो सकता है किस दुर्ग शहर के मुसलमान इस बार अपना वोट अजीत जोगी के प्रत्याशी प्रताप मध्यानी को दे दे क्योंकि प्रताप मध्यानी के दखलअंदाजी मुस्लिम समुदाय में अधिक है इसी बात को लेकर अरुण वोरा और मोतीलाल वोरा चिंतित बताए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here