बच्ची ने खेल-खेल में चाबी घुमायी.. खड़ी पिकअप तेजी से बढ़ी और पैदल जा रही महिला की ले ली जान.. बच्ची की भी हालत गंभीर..

0
62

बिलासपुर। शहर में पिकअप चालक की लापरवाही और बच्ची के खेल-खेल में एक महिला को जान गवानी पड़ी। जबकि इस घटना में शामिल बच्ची की हालत गंभीर बतायी जा रही है। दरअसल सड़क किनारे खड़ी पिकअप में चढ़कर बच्चे ने उसकी चाबी घुमा दी। गाड़ी स्टार्ट हुई और आगे पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दी। जिसके बाद महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि बच्ची को गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया है। इस मामले में बड़ी लापरवाही पिकअप चालक की सामने आई है। वह अंदर बैठकर गाने सुनता रहा है। उसने ना बच्चे को रोका और ना पिकअप रोकने का प्रयास किया। घटना सरकंडा क्षेत्र के चिंगराज पारा की है।

  • चिंगराजपारा में गुरुवार को सूर्या चौक के पास सड़क किनारे पिकअप खड़ी थी। उसमें बैठकर एक चालक गाना सुन रहा था। गाड़ी में चाबी लगी हुई थी।
  • वहीं पर एक बच्चा खेल रहा था। खेलते-खेलते वह गाड़ी के भीतर जाकर बैठ गया।  बच्चे ने चाबी घुमा दी। जिससे पिकअप स्टार्ट हो गई और गियर में होने के कारण तेजी से आगे बढ़ गई।
  • इस दौरान सामने पैदल जा रही चिंगराजपारा निवासी रामबाई साहू (35) पति सनत साहू और वहीं खेल रही मोहल्ले की दिव्या साहू (4) पिता रामनारायण साहू चपेट में ले लिया।
  • इसके बाद पिकअप सामने के मकान की दीवार को टक्कर मारते हुए रुक गई।

बिलासपुर ट्रैफिक एएसपी रोहित बघेल ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए गाड़ी खड़ी करने के बाद उसमें हैंडब्रेक जरूर लगाएं। गाड़ी को घाट में चढ़ाव की ओर खड़ी करने की जरूरत पड़ जाए तो उसे हमेशा फर्स्ट गियर में ही डालकर रखें। गाड़ी ढलान की ओर खड़ी हो तो हमेशा रिवर्स गियर में डालकर रखें। बच्चों को कभी भी ड्राइविंग सीट पर न बिठाएं। उनके हाथ में गाड़ी की चाबी न दें। यह कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है।