देसी कट्टा और जिंदा कारतूस समेत 2 आरोपी गिरफ्तार.. पुलिस को लंबे समय से थी तलाश..

0
144

बलरामपुर (आकाश साहू)। जिले के रघुनाथनगर पुलिस ने देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मुख्य आरोपी समीम उल्ला खान पर पहले से ही 2 अपराध थाने में दर्ज है। पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर बाग रहा था और आज यह पकड़ में आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी समीमउल्ला खान झारखंड के करीमंडी थाना इलाके के हैदरनगर का रहने वाला है। बलरामपुर के रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पण्डरी के केनवारी पारा में उसकी शादी हुई है। जिसके कारण उसका यहाँ आना जाना लगा रहता था। अपने ससुराल वालों के साथ जेसीबी ख़रीदकर व्यापार कर रहा था। इसी दौरान समीमउल्ला खान व उसकी पत्नी में भी लड़ाई झगड़ा हो गया। जिसकी लिखित शिकायत कुछ माह पूर्व उसकी पत्नी ने रघुनाथनगर थाने में किया था।

आरोपी समीम उल्ला और उसके फूफा ससुर इसहाक खान के बीच पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद समीमउल्ला खान अपने सहयोगी राशिद के साथ 7 दिसंबर 2019 को रात्रि 11 बजे के आस-पास अपने फूफा ससुर के घर केवरी में पहुंचकर 2 लाख रूपए की मांग करने लगा, नहीं तो कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी। किसी प्रकार प्रार्थी ने अपनी जान बचाई और घटना की लिखित जानकारी पुलिस को दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश करने लगी. मुखबिर की सूचना पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल और थाना रघुनाथनगर के स्टॉप ने उत्तरप्रदेश के ग्राम चपकी से दोनों आरोपियों को देसी कट्टे व तीन जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ 456, 384, 506, 34 आईपीसी, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

आरोपी समीमउल्ला के खिलाफ उत्तरप्रदेश के बीजपुर थाना झारखंड के डाल्टेनगंज थाना में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है। ज्ञात हो कि बलरामपुर जिला प्रदेश की तीन राज्यों की सीमाओं को छूता है और अपराधी राज्य बदल बदल कर एक दूसरे राज्यों में शरण लेते हैं।