DAV स्कूल उल्लूर के दो दर्जन शिक्षक शिक्षिकाएं हड़ताल पर.. 8 माह से नहीं मिली सैलरी..

0
89

बीजापुर@ नवीन मोरला (भोपालपट्टनम)। बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक में लगभग दो दर्जन शिक्षक शिक्षिकाएं हड़ताल पर बैठे हैं। मामला डीएव्ही स्कूल उल्लूर भोपालपटनम का है, जहां अपनी सेवाएं दे रहे लगभग समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओं को माह फरवरी 2019 से सितंबर 19  तक  कुल 8 माह वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी झेलना पड़ रहा है।

शिक्षक शिक्षिकाओं ने कलेक्टर बीजापुर को आवेदन देकर अपनी समस्याएं बताने के बाद आज से हड़ताल पर बैठे हैं। शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा समय-समय पर शासन प्रशासन व प्राचार्य के माध्यम से डीएव्ही प्रबंधन को इस समस्या से मौखिक एवं लिखित रूप में अवगत कराया गया लेकिन हर बार केवल आश्वासन देकर आगे कोई भी कार्यवाही या समाधान नहीं किया जा रहा है। 8 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि दैनिक जीवन यापन करना मुश्किल हो चुका है।

  • शिक्षक शिक्षिकाओं ने बताया की राशन सामान भी स्थानीय व्यापारीयों से उधार लेकर अपने आत्मसम्मान को ताक में रखकर जीवन यापन कर रहे हैं।
  • हर महीने मकान मालिकों से मकान के किराए को लेकर विवाद की स्थिति बन रही है इसकी इतनी भयावह है कि 1 माह पूर्व दो महिला शिक्षिकाओं को मकान खाली करने को कहा गया है।
  • आर्थिक समस्या अब मानसिक शारीरिक तथा परिवारिक पीड़ा का कारण बन रही है इन सब समस्याओं के असहनीय हो जाने पर व्यवस्था पूर्वक हड़ताल का सहारा लिया गया है।