अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ खत्म, दो आतंकियों को उतारा मौत के घाट…

0
67

29 मई 2019, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं। आतंकियों की पहचान कर ली गई है। दोनों आतंकी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के थे। आतंकवादियों में से एक की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में की गई है।

मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। अनंतनाग जिले के चलान लरनू इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया था। गौरतलब है कि हफ्ते भर पहले कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़े थे।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में वर्तमान समय मे 275 आतंकी मौजूद हैं। इनमें से लगभग 75 विदेशी आतंकवादी हैं और अन्य स्थानीय हैं। ये संख्या लगातार कम हो रही है। पिछले साढ़े 5 महीनों में केवल 40 स्थानीय लोग ही आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं, जो कि पहले के आधे से भी कम है।

इससे पहले 18 मई को पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ में पिछले साल जवान औरंगजेब का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाला एक आतंकी समेत तीन आतंकी मारे गए। 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब को पुलवामा के कालामपोरा गांव में उनकी निजी गाड़ी से 14 जून को अपहरण कर लिया गया था। वो पुंछ जिले में अपने परिवार के साथ मिलकर ईद मनाने जा रहे थे। उनका शव अगले दिन पुलवामा के गुसू गांव में मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here