छत्तीसगढ़ मे हुई कोरोना से दो युवक की मौत….

0
182

छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर मंगलवार को रायपुर में 12 समेत कोरोना के 114 नए मरीज मिले हैं| बैजनाथपारा व दुर्ग के कोरोना संक्रमित दो की मौत बताया जा रहा है की दोनों मरीजों का इलाज अंबेडकर अस्पताल में चल रहा था और निजी अस्पताल से रिफर किए गए थे। यह प्रदेश में 22वीं मौत व रायपुर में चौथी मौत है
नए मरीजों में बिलासपुर, सुकमा व नारायणपुर से 18-18, सरगुजा 12, बलरामपुर 8, राजनांदगांव से 7, कोंडागांव से 3, कोरबा, कांकेर व रायगढ़ में 2-2, दंतेवाड़ा, दुर्ग, गरियाबंद, जशपुर, बस्तर व सूरजपुर से एक-एक मरीज मिले हैं। बताया जा रहा है की जी व्यक्ति की कोरोना से मौत हुए उसे निमोनिया था | बैजनाथपारा के जिस बुजुर्ग की मौत हुई, वे हार्ट के मरीज थे। दूसरी ओर वेतन काटे जाने से नाराज अंबेडकर अस्पताल के सफाईकर्मियों ने हड़ताल की। रायपुर में पिछले तीन-चार दिन बाद थाेड़ी राहत रही और कम केस सामने आए। मंगलवार को संक्रमित होने वालों में एम्स के 3 नर्सिंग स्टाफ के अलावा डीकेएस सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल के स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव निकले | जहा पिछले दो दिन से रविवार को 96 और सोमवर को 90 मरीज मिल चुके है | वहीं कोंडागांव के चार में दो पेशे से डॉक्टर हैं। इनमें एक महिला डॉक्टर के माता-पिता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। बस्तर में लगातार मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।