नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने आरंग के 2 गांवो में 84.50 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन… समोदा में निर्माणाधीन बाजार बैठकी कांक्रीटीकरण का भी किया निरीक्षण…

0
92


रायपुर, 2 जून 2020/ नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने आज आरंग विकासखंड के दो गांवो में 84 लाख 50 हजार के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया । डॉ डहरिया ने ग्राम पंचायत रीवा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये और धान उपार्जन केंद्र में चबूतरा निर्माण के लिए 17 लाख रुपये तथा पक्की नाली निर्माण के लिए 11लाख 50 हजार के विकास कार्य का भूमिपूजन शामिल है।मंत्री डॉक्टर डहरिया ने इसी तरह ग्राम पंचायत कुसमुंडा में धान उपार्जन केंद्र में आहत निर्माण के लिए 17 लाख के विकास कार्यों का भी भूमि पूजन किया ।उन्होंने इस दौरान ग्राम पंचायत समोदा में निर्माणाधीन बाजार बैठकी कांक्रीटीकरण का भी निरीक्षण किया और गुणवत्ता के साथ निर्माण करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष श्री खिलेश देवांगन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केसरी मोहन साहू, श्री कोमल साहू , श्री अब्दुल कादिर, श्री माखन कुर्रे, योगेंद्र साहू श्री द्वारिका साहू ,सरपंच श्री चंद्र प्रकाश साहू ,सरपंच श्री आजुराम वंशे, श्रीमती सुनीता नंदकुमार साहू सहित श्री सुनील बांधे श्री रेखराज पात्रे, श्रीमती कुसुम लता फत्ते साहू, देवनाथ साहू, घसिया राम साहू, सुरेंद्र नसीने, ओमप्रकाश साहू,कल्याण साहू, प्रकाश मारकंडे, पंडित राजकुमार शर्मा उपस्थित थे।