केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में इसलिए हुए हैं भर्ती

0
79

15 जनवरी 2019 दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को सोमवार की रात एम्स में भर्ती कराया गया। PTI की खबर के मुताबिक, अस्पताल सूत्रों ने बताया कि प्रसाद रात के तकरीबन आठ बजे अस्पताल पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि विधि एवं न्याय मंत्री को पल्मोनरी मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया है। PTI को एक सूत्र ने बताया, ‘‘वह निगरानी में हैं।’’ रविशंकर साइनस के इलाज के लिए एम्स पहुंचे हैं। एम्स प्रशासन के मुताबिक उन्हें पल्मोनरी चिकित्सा विभाग में भर्ती कराया गया। चेस्ट में शिकायत के बाद रविशंकर प्रसाद को वहां ले जाना पड़ा। एक अधिकारी ने कहा, ‘फिलहाल वह कुछ समय तक चिकित्सा निगरानी में रहेंगे।’ पल्मोनरी का मतलब फेफड़े से संबंधि‍त समस्या से है।

– रविशंकर प्रसाद नेता होने के साथ ही वरिष्ठ वकील भी हैं।
– भारत सरकार में कानून एवं न्याय मंत्री के साथ ही संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री हैं।
– बीजेपी नेता प्रसाद बिहार से राज्य सभा के सदस्य हैं।
– 30 अगस्त, 1954 को जन्मे रविशंकर प्रसाद साल 2000 से संसद के सदस्य हैं और बीजेपी के तेजतर्रार नेताओं में से हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here