परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा अनूठा मामला.. पत्नी बोली- पहले तलाक दो फिर पेड़ से शादी कर मुझसे दोबारा ब्याह रचाओ..

0
189

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में पारिवारिक विवाद का एक अनूठा मामला सामने आया है। दरअसल महिला थाने के परिवार परामर्श केंद्र में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ अधिकारी की पत्नी ने शिकायत की थी कि पति ने धोखे में रखकर शादी की और अपने मांगलिक होने की बात छुपाई। दोनों की दोबारा काउंसिलिंग की गई तो पत्नी ने कहा कि मंगल दोष के कारण उसे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है।

  • इस दौरान पत्नी ने शर्त रखी कि पति पहले उसे तलाक दे, फिर पेड़ से शादी करे और इसके बाद फिर उससे ब्याह रचाये। पति ने इस शर्त को मानने से इन्कार कर दिया है।
  • मामला रचना नगर में रहने वाले परिवार का है। परामर्श केंद्र में दंपती को 20 दिन का समय दिया गया है, जिससे वह विवाद को सुलझा सकें।
  • दंपती की शादी को चार साल हुए हैं और उनकी डेढ़ साल की बेटी है। बताया जाता है कि दो माह पहले स्टोर रूम की सफाई के दौरान पत्नी को एक पुरानी डायरी मिली, जिसमें पति के जन्म की तारीख और समय दर्ज था।
  • शादी के समय दी गई कुंडली में जन्म की तारीख और समय कुछ और था। जब पत्नी ने डायरी से मिले जन्म की तारीख व समय से कुंडली बनवाई तो पंडित ने पति को मांगलिक बताया। इसके बाद से विवाद शुरू हो गया।

एक ही घर में बेगानों की तरह रह रहे

पति ने काउंसलर को बताया कि पत्नी का अंधविश्वास खत्म नहीं हो रहा है। दोनों एक ही घर में बेगानों की तरह रह रहे हैं। पत्नी कई ज्योतिषियों और लोगों से मिलकर मंगल दोष का तोड़ पूछ रही है। इसी के चलते उसने शर्त रखी है कि हम दोनों को अभी तलाक ले लेना चाहिए। इससे यदि मंगल दोष का थोड़ा भी प्रभाव मेरे ऊपर हुआ होगा तो उससे मैं मुक्त हो जाऊंगी। इसके बाद तुम पेड़ या घड़े से शादी कर लो, इससे तुम्हारा मंगल दोष निवारण हो जाएगा। फिर साल भर बाद हम दोबारा शादी कर लेंगे। पति का कहना है कि इन सभी बातों को वह नहीं मानता और इतना सब नहीं कर सकता है।