कलेक्टर शिखा राजपूत की अनोखी पहल, जन चौपाल में शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों को कलेक्टर ने गिफ्ट किये मिट्टी के दिए.. अधिकारी-कर्मचारियों से भी की अपील..

0
81

बेमेतरा। जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वे इस बार मिट्टी के बने हुए दिये का ही प्रयोग दीवाली में करें। जिसको लेकर शासन प्रशासन और आम लोगों में उत्साह है। प्रदेश सरकार की पहल को जन-जन तक पहुंचाने तरह-तरह से प्रयास कर लोगों को जागरूक कर मिट्टी के दीए प्रयोग करने के लिए शासन प्रशासन प्रेरित कर रहे हैं।

बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहल ‘मिट्टी के दिये जलाओ’ को लेकर बेमेतरा जिला में लोंगो को जागरूक करने पहल किया। जिसमे जनचौपाल में आने वाले आवेदनकर्ताओं को मिट्टी के बने दिये उपहार भेंट किया और इस दीवाली कुम्हार से बनाये मिट्टी के दिये उपयोग करने अपील की।

जिले के कोने-कोने से अपनी शिकायतों और समस्याओं को लेकर पहुंचे। लोगों को जब बेमेतरा कलेक्टर ने उपहार में मिट्टी के दिए। भेंट किया तो वे अपनी समस्याएं भूल गए। और खुश हो गए मिट्टी के दिए को बढ़ावा को देने के लिए बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत की इस पहल की तारीफ भी चारों तरफ हो रही है।