अनोखी पहल: खुदकुशी पर रोक लगाने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान.. बच्चों को ज्यादा जिम्मेदारी का बोझ ना थोपे अभिभावक…

0
89

बेमेतरा 8 सितंबर, 2019। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बेमेतरा के “गौड़ धर्मशाला में जिंदगी अनमोल है” इस विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। हताशा में किए गए आत्महत्या जैसे घातक कदम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इससे बचने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। ताकि लोगों में जागरूकता आए।

इस अवसर पर कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, एकेडमिक वल्र्ड हायर सेकण्ड्री स्कूल बेमेतरा के विद्यार्थी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत समाज में आत्महत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा किसी भी मामले में कम नहीं है। उन्हें अपनी आत्मशक्ति पहचाननी होगी। मन के हारे हार है, मन के जीते जीत, युवाओं को कभी निराश नहीं होनी चाहिए।

जिलाधीश ने अभिभावको से भी कहा कि बच्चों के उपर ज्यादा जिम्मेदारी न थोपे, बच्चों को उनकी रूची के अनुसार विषय का चयन करने दें, लक्ष्य हासिल करने के लिए युवाओं में प्रेशर बढ़ता जा रहा है। कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने कहा कि युवा वर्ग आज सड़क दुर्घटना मेंऋज्यादा काल कलवित हो रहे है। दूसरे क्रम पर आत्महत्या शामिल है। आत्महत्या से पूरा परिवार बिखर जाता है, टूट जाता है। यदि कोई बच्चा गुमशुम या तनाव में दिखता है तो उससे बातचीत कर इसका कारण जानने का प्रयास करें।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा कि युवा देश के कर्णधार है युवा पीढ़ी आगे चलकर समाज को एक नई दिशा दे सकते है। एसपी ने आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिन्ता जाहिर करते हुए लोगों से ट्रैफिक नियम का पालन एवं हेलमेट का उपयोग करने की बात कही। सड़क में चलते समय तीन सवारी और ओवरटैक ने करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। जिला पंचायत के सीईओ सर्वे ने कहा कि यदि किसी युवाओं में मानसिक अवसाद के लक्षण पाये जाते है तो उसे दूर करने का प्रयास करें।

जिन्दगी अनमोल है इसे खुशनुमा जिए