CRPF कैंप पर दिखाई देती हैं अज्ञात रौशनी.. नक्सलियों द्वारा ड्रोन से जासूसी करने की आशंका..

0
105

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर आ रही है। सीआरपीएम कैंप के उपर से ड्रोन के उड़ने की खबर आ रही है। बीते तीन दिने से कैंप के उपर से अज्ञात रोशनी दिखाई दे रही है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं नक्सली ड्रोन के जरिए जासूसी तो नहीं कर रहे है। सुरक्षा एजेंसी ने इसे गंभीरता से लिया है। और जांच के आदेश दिये है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

ड्रोन कैमरे की है रोशनी

  • सुरक्षा एजेंसी से सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से रोशनी दिखाई पड़ रही है, ऐसा माना जा रहा है कि रोशनी ड्रोन कैमरे की है, पर इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है।
  • इस रोशनी को लेकर आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने भी तो ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल शुरू नहीं कर दिया है।
  • बता दें कि सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र का पालोड़ी का इलाक़ा नक्सलियों की बटालियन नम्बर एक सबसे अधिक प्रभाव वाला क्षेत्र है और उस इलाके मे शीर्ष नक्सली कमांडर हिड़मा का भी कई बार लोकेशन सुरक्षाबलों को मिलता रहा है।
  • ऐसे में नक्सलियों के इस प्रभाव वाले इलाके में आम लोगों द्वारा तो खिलौने की तरह ड्रोन का इस्तेमाल करना सम्भव नहीं बताया जा रहा है।