Unlock-4: प्रदेश में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन हटाने की तैयारी में जिला प्रशासन, खोले गए 19 बार और तीन क्लब

0
108

रायपुर। मार्च महीने से प्रदेश में लगातार लॉकडाउन है और देश मे भी अनलॉक-4 की शुरुआत होने जा रही है। केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 के दिशा निर्देश जारी भी किये हैं ऐसे में रायपुर में भी जिला प्रशासन की दिशा में कुछ करने जा रहा है। वहीं रेस्टोरेंट, बार और क्लब खोलने की अनुमति भी मिल गई है। सूत्रों के अनुसार रविवार को भी पूर्ण लॉक डाउन हटाने की तैयारी की जा रही है। आदेश के बाद राजधानी में 19 बार्स और तीन क्लब खोले जा चुके हैं। मगर इसके लिए कुछ गाइडलाइन और नियम बनाए गए हैं।

जल्द ही लिया जाएगा फैसला
रायपुर में रविवार को पूर्णतः लॉक डाउन हटाने के लिए व्यापारियों ने मांग की थी जिसके बाद सुबह ग्यारह बजे रात 9 बजे तक लिखोतक ये खुल सकेंगे। । कोरोना वायरस के संक्रमण लगातार बढ़ने के कारण जिला कलेक्टर ने फिलहाल इस मांग पर कोई फैसला नहीं लिया था। कलेक्टर डॉ. एस. भारती दासन के मुताबिक जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।

50%लोगों को ही होटल-बार जाने की इजाजत
कोरोना संक्रमण के चलते बीते छह माह से होटलों व रेस्टारेंट और बार बंद रखे गए थे। अनलॉक चार में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार होटल और रेस्टारेंट में बार खोल दिए गए। अधिकांश रेस्टारेंट व होटल का बार सैनिटाइज करने में ही निकल गया। नियम के मुताबिक हैंड वॉश, फेस मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सभी एफएल3 होटल बार खोलने की अनुमति दी गई। खास बात यह है कि बार में क्षमता से केवल 50 फीसद लोगों को बिठाया जा सकता है। वहीं एफएल-4 और एफएल 4(क) क्लब भी खुल गए हैं। यहां भी क्षमता से 50 फीसद लोगों के ही आने की इजाजत है।

इन नियमों का करना होगा पालन
राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संडे लॉकडाउन रखा गया था.
इस दौरान जरूरी सामान के अलावा सभी प्रकार की दुकानों को बंद रखा जा रहा है.जिसे सरकार की नई गाइडलाइन के बाद हटाया जा सकता है.हालांकि जिला प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार बार और क्लब में हैंड वॉश, फेस मास्क और भीतर जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि प्रशासन ने एफएल तीन होटल बार, एफएल तीन शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट बार, एफएल स्टार आदि को शुरू करने की इजाजत दे दी है। प्रशासन के निर्देश के मुताबिक इन जगहों में कैपेसिटी की तुलना में आधे लोगों को ही बैठाया जा सकेगा।