अनारक्षित सीट पर सामान्य प्रत्याशियों को मिले मौका.. नौकरी और शिक्षा में भी सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश..

0
104

23 सितंबर 2019 ,(उपांशु साहू)भखारा। नगर पंचायत भखारा में चुनाव में अनारक्षित महिला प्रत्याशी को अध्यक्ष बनाने का रिजर्वेशन जारी किया गया है इसमें लोगों द्वारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा शासकीय नौकरी में अनारक्षित सीट पर सिर्फ बिना आरक्षण अर्थात सामान्य व्यक्तियों को ही आवेदन करने का अधिकार दिया गया है। नई उस का हवाला देते हुए एवं वर्तमान कार्यकाल के पहले अनारक्षित पुरुष का नाम आने पर समान के प्रत्याशियों जैसे भरत नाहर एवं हरख जैन द्वारा चुनाव लड़ने के कारण इस समय भी इसी तरह की महिलाओं का प्राथमिकता दिल्ली की बातें लोगों द्वारा कहा जा रहा है। लोगों का स्पष्ट कहना है यदि जन भावनाओं को सम्मान करेंगे तो रिजल्ट भी अच्छी आएगी जीवन नाहर का कहना है कि अनारक्षित सीट पर अधिकार सामान्य वर्ग के लोगों को ही है। इसमें सभी पार्टी वाले का सामान्य वर्ग के लोगों को मौका देना चाहिए बाकी वर्ग को भी आरक्षण का लाभ मिलता है 5 वर्ष पूर्व भी सामान्य पुरुष आने पर सामान्य वर्ग के लोगों को प्रत्याशी बनाया गया था।

डाक्टर मोहन हरदेल

(१) डाक्टर मोहन हरदेल ::—- वार्ड 6 निवासी डां हरदेल मैं राजनीतिक व्यक्ति हूं जो हाईकमान चाहेगी वह हमें मान्य होगा लेकिन जब आरक्षण की बातें आती है तो निश्चित रूप से उन्हें ही मौका मिलना चाहिए जिसके लिए यहां आरक्षित है अनारक्षित महिलाओं में उन्हें मौका मिले जिसे आरक्षण का लाभ नहीं मिलता इसी का उन्हें अनारक्षित या सामान्य की सीट रखा है।

अजय जैन

(2) अजय जैन:—वार्ड 5 युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अजय जैन का कहना है कि ओबीसी एस टी एसी मैं जब सामान्य लोग शामिल नहीं हो सकते तो अनारक्षित में अन्य वर्ग के लोगों की दावेदारी गलत है जब शासकीय नौकरी से लेकर कॉलेज के प्रवेश में जिस वर्ग का सीट है उसे ही योग्य मानती है तो चुनाव में क्यों नहीं 5 वर्ष पूर्व में भी सामान्य पुरुष आया तो भरत नाहर ,और हरख जैन चुनावी मैदान में उतारे गए थे अनारक्षित सामान्य दोनों एक ही शब्द है इसी तरह कोसमर्रा निवासी सोसायटी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता खेमेंश्वर राव वाकडे का कहना है कि अनारक्षित महिला ने सिर्फ सामान्य महिला को ही उम्मीदवार बनाना चाहिए तभी आदर्श चुनाव का पालन होगा।

तोरण साहू

(3).तोरण साहू:– भठेली निवासी भखारा सोसाइटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच तोरण साहू का कहना है कि वैसे तो किसी भी वर्ग के लोगों को प्रत्याशी बना दिया जाता है लेकिन अनारक्षित सीट पर पहला अधिकार सामान्य वर्ग के लोग ही आते हैं 5 वर्ष पूर्व भी हमने इस नियम का कायम रखते हुए सामान्य वर्ग के पुरुष को टिकट दिए हैं।