नगरीय प्रशासन मंत्री डहरिया ने ली अधिकारियों की क्लास.. 3 लाख के पर्दे खरीदने के मामले में CMO सस्पेंड, तीन सीएमओ को भी नोटिस जारी.. एक RI बर्खास्त.. FIR के भी निर्देश..

0
79

अंबिकापुर 4 जुलाई, 2019। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने सरगुजा संभाग के निकायों की बैठक ली। बैठक में मंत्री शिव डहरिया ने गंभीर शिकायताओं पर कार्रवाई की है। मंत्री ने तत्कालीन सीएमओ जरही विद्यासागर चौधरी को निलंबित किया है। CMO चौधरी पर आरोप था कि उन्होने बगैर विभागीय स्वीकृति के तीन लाख रुपए के पर्दे ख़रीद लिए हैं। विभागीय जांच में आरोप सही पाई गई।

इसके अलावा सीएमओ कुसमी, सीएमओ वाड्रफनगर और सीएमओ सीतापुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनके खिलाफ धीमी राजस्व वसुली की शिकायत मिली। इसके साथ ही कर्मचारी को वेतन ना देने और ऑनलाईन भुगतान के निर्देश के उल्लंघन की शिकायतें मिली थीं।

वहीं मंत्री शिव डहरिया ने सूरजपुर के तत्कालीन राजस्व निरीक्षक के खिलाफ ग्यारह लाख के ग़बन के आरोप पर कार्यवाही करते हुए बर्ख़ास्तगी के आदेश दिए है।

मंत्री शिव डहरिया ने इसके साथ-साथ मोर ज़मीन मोर मकान योजना में हितग्राही से पैसे लेने की शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित अमले के खिलाफ एफआईआर कराए जाने और बर्ख़ास्तगी की कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here