US एंबेसी ने की छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की तारीफ.. कहा- स्टेट-ऑफ-द-आर्ट माडल से छत्तीसगढ़ को विकसित में मिलेगी मदद…

0
70

रायपुर 5 मार्च, 2020। यूएस एंबेसी ने छत्तीसगढ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की तारीफ की है। US एंबेसी की ऑफिसिलय वेबसाइट से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की तारीफ करते हुए ट्वीट किया गया है। दरअसल हाल ही में निजी लैब की तर्ज पर राजधानी रायपुर में आधुनिक सुविधाओं से लैस शासकीय लैब ‘हमर लैब’ का स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने शुभारंभ किया था। पंडरी अस्पताल में शुरु हुए इस लैब में 90 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस लैब में 24 घंटे जांच किया जाएगा। जिसे US एंबेसी ने इस स्टेट ऑफ द आर्ट मार्डल की तारीफ करते हुए कहा कि यह सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मदद करेगा।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की पहल पर बने इस लैब में राजधानी सहित जिले के सभी अस्‍पतालों से आने वाले विभिन्न सेंपलों की जांच की जाएगी।

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग छग शासन, राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन एवं सीडीसी द्वारा जिला स्‍तर पर पहला सेंट्रालाइज लैब बनाया गया है। इसमें हीमैटालॉजी लैब, बायो कैमेस्ट्रिी लैब, बैक्टिरियोलॉजी लैब, कल्‍चर लैब, यूरिन कल्‍चर जांच, थायराइड, हार्मोंस, टूयमूर मार्कर, सिकल सेल, एन्‍जाइम टेस्‍ट हार्ट अटैक संबंधित, एडवांस बायो केमिकल जांच की सुविधाएं मिलेंगी।

जिले के प्राथमिक, सामुदायिक सहित अन्‍य अस्‍पतालों से आने वाले रेफरल सेम्‍पल की जांच भी की जाएगी। यह सुविधाएं जो महंगे दाम में निजी अस्‍पतालों में खर्च करनी पड़ती थी अब रियायत दर और राशन कार्ड से जांच की सुविधाएं मिल सकेगी।