काबुल धमाके से घुराये अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने आतंकियों को दी चेतावनी, कहा- हमलावर को चून-चून कर मारेंगे

0
172

काबुल। अफगानिस्‍तान की राजधानी के काबुल एयरपोर्ट के बाहर कल गुरुवार को हुए दो आत्‍मघाती हमलों में 13 अमेरिकी सैनिकों की भी मौत हो गई है। इस आतंकवादी हमले से गुस्‍साए अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने जिम्‍मेदार आतंकवादियों (terrorists organization) को चेतावनी देते हुए कहा- हम तुम्‍हें खोज कर मारेंगे। तुम्‍हें इसकी कीमत चुकानी होगी। एस राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने काबुल के हमलावरों को कहा- हम आपको माफ नहीं करेंगे, हम भूलेंगे नहीं। हम खोजकर तुम्‍हारा शिकार करेंगे और तुम्‍हें कीमत चुकानी होगी।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने काबुल हमले के लिए इस्लामी चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराया और हमले में मारे गए लागों की जान का बदला लेने का संकल्प लेते हुए कहा, हम तुम्हें (हमलावरों को) पकड़कर इसकी सजा देंगे।

हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “काबुल हवाईअड्डे पर हुए हमलों में तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच मिलीभगत का अब तक कोई सबूत नहीं है।

बता दें कि अफगानिस्‍तान में कल गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए दो धमाकों में मृतकों आंकड़ा 73 से अधिक हो चुका है, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक और ज्‍यादा अफगान लोग शामिल हैं। वहीं इस आत्‍मघाती हमले में 140 से अधिक लोग घायल हैं। इन घायलों में अमेरिकी सेना के कम से 18 जवान भी शामिल हैं। यह जानकारी गुरुवार को देर रात पेंटागन और अफगानिस्‍तान के अधिकारियों ने दी है।

व्हाइट हाउस से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ”हम अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे। हम अपने अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे और हमारा मिशन जारी रहेगा। व्हाइट हाउस के हवाले से एएफपी न्‍यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 14 अगस्त से अब तक अफगानिस्तान से 100,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “काबुल हवाईअड्डे पर हुए हमलों में तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच मिलीभगत का अब तक कोई सबूत नहीं है।

आपको बता दें कि कल काबुल एयरपोर्ट के पास के दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों ने भीड़ को निशाना बनाकर हमला किया था, जिसकी जिम्‍मेदारी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस खुरासान (SIS-Khorasan) ने जिम्‍मेदारी ली है। इस आतंकवादी संगठन को ISIS-K के नाम से जाना जाता है।